
(नावेद सैफ़ी/सह सम्पादक)
काशीपुर। आगामी चैती मेले मे हर वर्ष की भॉति इस वर्ष भी ईआरडीओ-उत्तराखंड से जुड़े चिकित्सको के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाये जाने का निर्णय लिया गया। विगत दिवस इलैक्ट्रो होम्योपैथिक रिसर्च एंड डवलमेंट आर्गेनाइजेशन, उत्तरांखड (ईआरडीओ) के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुरेश राजपूत की अध्यक्षता व प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. जफर सैफी के संचालन मे उधमसिंह नगर जिलाध्यक्ष डॉ. आरपी सिंह सैनी की मौहल्ला मंझरा स्थित सैनी क्लीनिक पर समपन्न हुयी बैठक मे आगामी 3 अप्रैल से 13 अप्रैल तक दस दिवसीय डे व नाईट फ्री मेडिकल कैम्प लगाये जाने का निर्णय लिया गया जिसमे संगठन से जुड़े सभी ईएच चिकित्सको के द्वारा अपनी-2 ओर से कैम्प मे ड्यूटी दिये जाने की सहमति प्रदान की गयी। बैठक मे ईद व गुरूपर्व एवं अन्य सामाजिक व धर्मिक कार्यो के अवसर पर एसो. की ओर से फ्री मेडिकल कैम्प लगाये जाने के प्रस्ताव को सर्वसहमति से पारित किया गया। चैती मेला निशुःल्क कैम्प के सफल आयोजन हेतू डॉ. आरके विश्नोई, डॉ. आरपी सिंह सैनी, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. शमशाद अली, डॉ. नावेद जाफरी, डॉ. वैभव शर्मा की छः सदस्यीय आयोजन समिति गठित की गयी तथा कैम्प व्यवस्थापक की जिम्मेदारी डॉ ज्ञान सिंह को सौंपी गयी। कैम्प के शुभारंभ हेतू महापौर दीपक बाली, मंदिर के मुख्य पंडा विकास कुमार अग्निहोत्री, सहायक प्रधान पंडा मनोज कुमार अग्निहोत्री, नगर स्वास्थ अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी, वार्ड तीन के पार्षद को आमन्त्रित किये गये जाने का भी निर्णय लिया। बैठक मे प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुरेश राजपूत, प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. जफर सैफी, प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. आरके विश्नोई, जिलाध्यक्ष डॉ आरपी सिंह सैनी, काशीपुर महानगर अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा, काशीपुर तहसील अध्यक्ष डॉ. वैभव शर्मा, जिला महासचिव डॉ. नासिर अली चौधरी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. नावेद जाफरी, जिला कनिष्ठ उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष डॉ. राहत अली, जिला संगठन मंत्री डॉ. शमशाद अली, महानगर महामंत्री डॉ. ज्ञान सिंह, महानगर प्रचार मंत्री डॉ. मुकुल कुमार सक्सेना आदि मौजूद रहे।
फोटो-बैठक मे उपस्थित चिकित्सकगण।