
एम पी इंटर कालेज में रचनात्मक शिक्षक मंडल की। पहल पर जश्न ए बचपन के तहत चल रही थियेटर कार्यशाला के चौथे दिन बच्चों ने खेल खेल में प्रख्यात व्यंग्यकार हरिशंकर परिसाई की कहानी इंस्पेक्टर मातादीन चांद को नाट्य रूपांतरण करना सीखा।चौथे दिन की शुरुआत दिल्ली से आए थियेटर एक्सपर्ट प्रेम संगवारी द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस,वायरस, बॉडी टू बॉडी मेढ़क चाल जैसे थियेटर के खेलों से हुई।ये।खेल प्रतिभागी बच्चों के शारीरिक और मानसिक का क्षमता विकास में सहायक हैं। सांयकालीन सत्र में टीम ने पटरानी और ढेला गांव में बच्चों को थिएटर संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित करवाई।वहां उज्यावक दगड़ी टीम के प्राची बंगारी,हिमानी बंगारी,कोमल सत्यवाली,कोमल जलाल,खुशी बिष्ट ने वीरेन डंगवाल की कविता समाज,बाबा नागार्जुन की पांच पूत भारत माता के, भुवनेश्वर की आ गए यहां जवां कदम,गिरीश तिवारी गिर्दा की जैंता एक दिन तो आला का शानदार मंचन प्रस्तुत किया।कार्यशाला का समापन कल 2 जून रविवार को एम पी इंटर कालेज के ऑडिटोरियम में भव्य कार्यक्रम के साथ होगा।इस मौके पर नवेंदु मठपाल, नंद राम आर्य,सुभाष गोला,रेखा आर्या,रिंकी आर्या,शबनम आदि मौजूद रहे।
