
रामनगर। इलैक्ट्रो होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा आगामी मई माह मे आयोजित होने वाली पॉच दिवसीय नेशनल सिम्पोजियम का पोस्टर रिलीज किया। 16 व 17 फरवरी को काशीपुर के एक निजी होटल मे आयोजित दो दिवसीय फाइव एलीमेंट्स ट्रीटमेंट कार्यशाला के अंतिम दिन उक्त पोस्टर को रिलीज करते हुये फाउडेंशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रेहानुल हुदा ने बताया कि उत्तराखंड के नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर मे आयोजित होने वाली इस कार्यशाला में देश के अलग-2 राज्यो से आने वाले प्रतिभागी चिकित्सकों व मेडिकल स्टूडेंट्स को फाइव एलीमेंट्स डायग्नोसिस, इलैक्ट्रो होम्योपैथी ट्रीटमेंट एंड ईएच प्लांट के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी जायेंगी। उन्होने बताया कि उत्तराखंड के राज्य पुष्प बुरांश से इस पैथी की मुख्य दवा आर ई बनती है इसके अलावा इस पैथी मे उपयोग होने वाले बहुत से हर्ब्स ऊॅचे पर्वतीय क्षेत्रों मे पाये जाते है। डॉ. हुदा के अनुसार मुक्तेश्वर की जलवायु व लो पोल्यूशन रेट इस पैथी की दवाओं को बनाने वाले प्लांट्स के लिये काफी अनूकूल है और कार्यक्रम में चिकित्सकों को इनके बारे मे जानकारी देने से काफी आसानी रहती है तथा सहयोगी संस्था टैरी ने वहॉ एक हर्बल गार्डन में इन औषधिय प्लॉंन्ट्स को उगा रखा है। इस अवसर पर दो दिवसीय कार्यशाला मे ईएच पैथी की दवाओं से नये व पुराने रोगो के निदान के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी जायेंगी। इस मौके पर फाउंडेशन के उत्तर प्रदेश के स्टेट कोर्डिनेटर डॉ0 विजय कुमार शुक्लस, सचिव डॉ. संजीद अहमद, एचएसबी मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ ईएच मुरादाबाद के डायरेक्टर डॉ. मौ. हारून सैफी, डॉ ज़फर सैफ़ी, डॉ जावेद असलम, डॉ वैभव शर्मा, डॉ. नासिर हुसैन, डॉ. नंदकिशोर सागर, डॉ. लवकेश काम्बोज, डॉ. बिलाल अहमद, डॉ. शुजा, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. खालिद, डॉ. कंचन, डॉ. मीनू, डॉ. शिवानी भटनागर आदि मौजूद रहे।
फोटो-पोस्टर रिलीज।