(नावेद सैफ़ी/उप सम्पादक)
रामनगर। रेलवे में कार्य के चलते हुये आगामी 16 मार्च से 15 मई तक रामनगर से काशीपुर के मध्य दो ट्रेनों कस संचालन बंद रहेंगा। इज्जतनगर रेलवे के डीआरएम डीएस चौहान ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि पिक्यूआरएस मशीन से आईएसडी का कार्य चलते हुये बरेली से रामनगर के लिये चलने वाली ट्रेन संख्या 65301 प्रातः 10 बजकर 38 मिनट काशीपुर से चलकर 11 बजकर 20 मिनट पर रामनगर पहुँचती है तथा रामनगर से मुरादाबाद के लिये जाने वाली ट्रेन दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर चलकर 2 बजकर 37 मिनट पर काशीपुर पहुंचने वाली ट्रेन संख्या-65301का परिचालन रामनगर व काशीपुर के मध्य बंद रहेंगा।
रामनगर में ड्रग्स विभाग की टीम ने की मेडिकल स्टोरो पर छापामार कार्यवाही, एक मेडिकल स्टोर किया सील,
रामनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 2025 तक देवभूमि उत्तराखंड नशा मुक्त करने का संकल्प लिया गया है।जिसके क्रम में पुलिस द्वारा पूरे प्रदेश में नशे के खिलाफ…