(नावेद सैफ़ी/उप सम्पादक)
रामनगर। रेलवे में कार्य के चलते हुये आगामी 16 मार्च से 15 मई तक रामनगर से काशीपुर के मध्य दो ट्रेनों कस संचालन बंद रहेंगा। इज्जतनगर रेलवे के डीआरएम डीएस चौहान ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि पिक्यूआरएस मशीन से आईएसडी का कार्य चलते हुये बरेली से रामनगर के लिये चलने वाली ट्रेन संख्या 65301 प्रातः 10 बजकर 38 मिनट काशीपुर से चलकर 11 बजकर 20 मिनट पर रामनगर पहुँचती है तथा रामनगर से मुरादाबाद के लिये जाने वाली ट्रेन दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर चलकर 2 बजकर 37 मिनट पर काशीपुर पहुंचने वाली ट्रेन संख्या-65301का परिचालन रामनगर व काशीपुर के मध्य बंद रहेंगा।
एक्शन में एसडीएम राहुल शाह- सीओ व एआरटीओ को दिये निर्देश, झमता से अधिक सवारी बैठाने वाले ई रिक्शा व ऑटो चालकों के विरुद्ध करे कड़ी कार्यवाही
रामनगर। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने सीओ व एआरटीओ को रामनगर क्षेत्र में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने वाले ई रिक्शा, ऑटो चालकों…