ठाकुरद्वारा कोतवाल राजीव चौधरी से मुलाकात करके उत्तराखंड के डॉक्टरों ने डॉ विजेंद्र सिंह के लिये इंसाफ़ मांगा

(नावेद सैफ़ी)

ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)। इआरडीओ उत्तराखंड से जुडे हुये रामनगर व काशीपुर के चिकित्सकों के एक शिष्ट मण्डल के द्वारा ठाकुरद्वारा के कोतवाली प्रभारी राजीव चौधरी को ज्ञापन देकर एक महिला द्वारा ठाकुरद्वारा के बुजुर्ग चिकित्सक डॉ. विजेन्द्र सिंह पर लगाये गये आरोपों के सन्दर्भ में निष्पक्ष जांच की मांग की गयी है। कोतवाल श्री चौधरी को दिये गये ज्ञापन में बताया गया कि डॉ विजेन्दर सिंह एक 56 वर्षीय बुजुर्ग व सभ्य परिवार से जुड़े एक काबिल व सुप्रसिद्व तथा गरीबो के हमदर्द चिकित्सक है तथा इलैक्ट्रो होम्योपैथी की विभिन्न यूनियनो से जुड़े हुये सक्रिय पदाधिकारी है। इलैक्ट्रो होम्योपैथी के चिकित्सक रोगी के लक्षणो को पूछकर उसका उपचार करते है तथा उसे रोगी का फिजिकल चैकअप करने की आवश्यकता नही होती है। विगत दिनो श्रीमती रोशन जहॉ पत्नी श्री नफीस निवासी-वार्ड 14, ठाकुरद्वारा के द्वारा डॉ. विजेन्द्र सिंह के विरूद्व ठाकुरदारा थाने मे मुकद्मा अपराध संख्या-353/2924, बीएनएस की धारा-74, 352, 351 (2) के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। इस मुकदमे के दर्ज होने के उपरांत इसलिये इस प्रकरण से उन्हे मानसिक, सामाजिक व आर्थिक नुकसान हुआ है जिस कारण वह काफी सदमे है तथा बीमार चल रहे है। उक्त प्रकरण के कारण समूचे उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के इलैक्ट्रो होम्योपैथ ही नही वरन् अन्य पैथियो के चिकित्सको मे काफी रोष व्याप्त है तथा डॉ. विजेन्द्र सिंह को न्याय नही मिलने की स्थिति मे सभी चिकित्सक सवेंधानिक तरीके से विरोध व्यक्त करने को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होंगी। ज्ञापन में मांग की गयी है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जॉच की जाये व जॉच होने तक चिकित्सक की गिरफ्तारी नही की जाये तथा साथ ही वादी महिला के क्रियाकलापो, उसके आय के स्रोतो व सम्पत्ति की जॉच कराकर दोषी पाये जाने पर उसके विरूद्व भी उचित कानूनी कार्यवाही की जाये। शिष्ट मण्डल ने इस प्रकरण की जांच कर रहे एसआई विपिन कुमार से भी वार्ता करके निष्पक्ष जांच की मांग की। इस अवसर पर ईआरडीओ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुरेश राजपूत, प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ.ज़फर सैफ़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राहत अली, प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ जेड रहमान, उधमसिंह नगर जिलाध्यक्ष डॉ.आरपी सिंह सैनी, जिला महामंत्री डॉ. नासिर चौधरी, काशीपुर नगर महामंत्री डॉ.ज्ञान सिंह, डॉ एमके सक्सेना, डॉ वैभव शर्मा, डॉ. रामसिंह पाल, डॉ.यूनुस सैफ़ी, डॉ.संजीव कुमार टम्टा, डॉ अरबाज अब्बासी, डॉ बिलाल खान, डॉ.मुजाहिद चौधरी आदि शामिल रहे।

  • Related Posts

    होली के त्यौहार को लेकर कोतवाली मे अमन कमेटी की बैठक समपन्न, कौमी एकता की मिसाल कायम करते हुये मुस्लिम भाईयो ने जुमे की नमाज लेट अता करने का निर्णय लिया

    (डॉ ज़फर सैफ़ी/सम्पादक)रामनगर। होली के पर्व के लेकर कोतवाली मे अमन कमेटी की बैठक मे होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने का निर्णय लिया गया जबकि कोमी…

    Continue reading
    एसडीएम राहुल शाह, तहसीलदार कुलदीप पांडे, ईओ महेंद्र यादव, बीडीओ केएन शर्मा की समिति ने की पालिका के वार्डो के परिसीमन पर आपत्तियों की सुनवाई

    रामनगर। आगामी निकायों चुनावो की तैयारियों के मद्देनजर एसडीएम राहुल शाह की अध्यक्षता में गठित समिति ने नगर पालिका परिषद के वार्डो के परिसीमन को लेकर दर्ज आपत्तियों पर सुनवाई…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    पत्रकार श्यामलाल के आकस्मिक निधन पर मीडियाकर्मियो ने शोक जताया

    पत्रकार श्यामलाल के आकस्मिक निधन पर मीडियाकर्मियो ने शोक जताया

    शहज़ाद अंसारी के निर्विरोध वार्ड मेम्बर बनने पर खुशी जतायी

    शहज़ाद अंसारी के निर्विरोध वार्ड मेम्बर बनने पर खुशी जतायी

    न्यूट्रोलाइव को अपने जोश व कर्मयोगी बनकर को फाउंडर मो. इस्माइल गुरू जी ने लगाये चार चांद (डॉ ज़फर सैफ़ी/सम्पादक)

    न्यूट्रोलाइव को अपने जोश व कर्मयोगी बनकर को फाउंडर मो. इस्माइल गुरू जी ने लगाये चार चांद                            (डॉ ज़फर सैफ़ी/सम्पादक)

    न्यूट्रोलाइव वेलनेस प्रा. लिमि. के सीईओ एडवोकेट देवेन्द्र सिंह वो सितारा जो खुद तो जगमगाया मगर दूसरो को भी बॉट रहा है रोशनी। (डॉ. जफर सैफी/सम्पादक)

    न्यूट्रोलाइव वेलनेस प्रा. लिमि. के सीईओ एडवोकेट देवेन्द्र सिंह वो सितारा जो खुद तो जगमगाया मगर दूसरो को भी बॉट रहा है रोशनी।             (डॉ. जफर सैफी/सम्पादक)

    एनयूजे-आई, उत्तराखंड की रामनगर इकाई का गठन, पत्रकारो को बॉटे गये दायित्व

    एनयूजे-आई, उत्तराखंड की रामनगर इकाई का गठन, पत्रकारो को बॉटे गये दायित्व

    एनयूजे-आई, उत्तराखंड की रामनगर इकाई का शपथ ग्रहण कार्यक्रम समपन्न, शपथ ग्रहण कार्यक्रम मे पत्रकारो ने सकरात्मक व समाजाहित की पत्रकारिता की ली प्रतिज्ञा, प्रदेश प्रमुख संजय तलवार, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, कुमॉऊ प्रभारी दिनेश जोशी ने दिलायी शपथ

    एनयूजे-आई, उत्तराखंड की रामनगर इकाई का शपथ ग्रहण कार्यक्रम समपन्न, शपथ ग्रहण कार्यक्रम मे पत्रकारो ने सकरात्मक व समाजाहित की पत्रकारिता की ली प्रतिज्ञा, प्रदेश प्रमुख संजय तलवार, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, कुमॉऊ प्रभारी दिनेश जोशी ने दिलायी शपथ