रामनगर।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत कानिया,ढिकुली, टेड़ा ,गांव में पर्यावरण साखियों और सीटीआर द्वारा एक सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों, पर्यावरण सखियों, वेस्ट वॉरियर्स और कॉर्बेट की टीम ने मिलकर सड़क के किनारे, जंगल और नहर के अंदर पड़े हुए सूखे कचरे को इकट्ठा किया।आसपास के लोगों को कचरे के सही समाधान के प्रति जागरूक किया।इस दौरान डिप्टी डायरेक्टर दिगत नायक, पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी, रेंजर ढिकाला बिन्दर पाल, ढेला रेंजर भानु प्रताप हरबोला,एसडीओ पूनम केंथोला,बीडीसी जगदीश छीमवाल,ढिकुली ईडीसी अध्यक्ष ढिकुली राजेंद्र छीमवाल, प्रधान सुनीता घुघत्याल,प्रधान सुरेश घुघत्याल, विमला भट्ट आदि मौजूद रहें। स्थानीय जनता ने मिलकर लगभग 120 किलो सूखा कचरा उठाया जो यहाँ वहाँ फैला हुआ था सारा कूड़ा एकत्रित करके वेस्ट बैंक तक पहुंचाया गया।जहा इसे पर्यावरण सखियां छटाई करके रीसाइक्लिंग के लिए भेजेंगी।बता दें कि वेस्ट वॉरियर्स सोसायटी पिछले दस वर्षों से कार्बेट नेशनल पार्क की सीमा से लगे पंचायतों में रिस्पाॅसिबल ट्रैवल इनीशिएटिव परियोजना के अंतर्गत सूखा कचरा प्रबंधन का कार्य कर रही है।
कोसी बेराज पर शेर को गाय का शिकार करते देख सहमे लोग
रामनगर।रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज स्थित रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर एक बाघ ने गाय पर हमला कर उसे अपना शिकार बना डाला। शनिवार की शाम बाघ मौके पर जब…