
रामनगर। हार्ट अटैक के कारण एक युवक की मृत्यु हो गयी। मृतक की शादी अभी महज छः माह पूर्व रामनगर से हुयी थी। नगर के पत्रकार फरीद कुरैशी के मुरादाबाद जनपद के भोजपुर निवासी 28 वर्षीय मौसेरे भाई रिहान क़ुरैशी बुधवार 21 मई की दोपहर 2 बजे अपने कार्यक्षेत्र जियो ऑफिस से अपने घर आने के बाद अपना बैग अपने पिता जी को देकर दही लेने चला गया जहां वह रास्ते मे चक्कर खाकर गिर गया। राहगीरों ने परिजनों को सूचना दी वह उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरो ने मृत्यु का हार्टअटैक बताया। रिहान के निधन पर रामनगर व भोजपुर के मुस्लिम समुदाय, क़ुरैशी समाज व गणमान्य व्यक्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।