
रामनगर (नैनीताल)। लालकुआं में दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार राहुल पांडे के आकस्मिक निधन पर एनयूजे-आई उत्तराखंड की रामनगर इकाई ने गहरा शोक जताते हुये दिवंगत की आत्मा की शांति व शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने की कामना की। एनयूजे-आई उत्तराखंड की रामनगर इकाई के नगराध्यक्ष गिरीश पांडे की अध्यक्षता व नगर महामंत्री चंद्रशेखर जोशी के संचालन में सम्पन्न शोक सभा मे अपने सम्बोधन में एनयूजे-आई के प्रदेश प्रवक्ता डॉ.ज़फर सैफ़ी ने स्व. राहुल वर्मा के द्वारा दैनिक जागरण के स्टाफ रिपोर्टर बतौर पूर्व में रामनगर में दी गयी उनकी बेहतरीन सेवाओ व उनके मधुर व्यवहार की प्रशंसा करते हुये उनके निधन को पत्रकारिता के क्षेत्र में अतुलनीय क्षति बताया। स्व. पांडे के निधन पर एनयूजे-आई, उत्तराखंड के कुमायूँ मंडल सचिव हरीश भट्ट, नैनीताल की जिला कार्यकारिणी के जिला सचिव राजीव अग्रवाल मोनू, जिला संगठन मंत्री नावेद सैफ़ी, रामनगर के नगर अध्यक्ष गिरीश पांडे, नगर महामंत्री चंद्रशेखर जोशी, चंद्रसेन कश्यप, नाज़िम सलमान, जुगेश अरोड़ा बंटी, नितेश जोशी, रुबिना सैफ़ी, विक्की कश्यप, रागिब खान, कैफ खान, रोहित भट्ट, फरीद कुरैशी, अनिल पाठक आदि शामिल है।
फ़ोटो-स्व.राहुल पांडे।