
रामनगर। आगामी वर्षा ़़ऋतु को देखते हुयंे नगर पालिका प्रशासन के द्वारा बरसाती नालो की तली झाड़ सफाई कराये जाने व नालियो मे कीटनाशक दवाओ के छिड़काव कराये जाने व स्ट्रीट लाईटो की चाक चौबंद व्यवस्था करने की कवायद शुरू कर दी है। नगर पालिका के प्रशासक/एसडीएम राहुल के दिशा निर्देश पर पालिका के ईओ महेन्द्र कुमार यादव के द्वारा नगर पालिका परिषद के द्वारा आगामी वर्षा ऋतु सीजन को देखते हुये शहर के बरसाती नालो की तलीझाड़ सफाई, स्ट्रीट लाईटो की चाक चौबंद व्यवस्था किये जाने व बरसाती बिमारियो से बचाब के लिये कीटनाशक दवाओ के छिड़काव की कवायद शुरू कर दी गयी है। ईओ श्री यादव ने बताया कि स्वास्थ विभाग व स्ट्रीट लाईट से जुड़े अधिकारियो व कर्मचारियो को इन कार्यो की नियमित मोनिटरिंग किये जाने के निर्देश दिये गये है।