रामनगर। भीषण गर्मी को देखते हुये आज पुष्कर सोसायटी व पुलिस परिवार की महिलाओं के द्वारा बैंककर्मियों, व्यापारियों व राहगीरों को बुरांश का शर्बत पिलाया गया। सोसायटी की चेयरपर्सन पूनम गुप्ता ने बताया कि गर्मी के प्रकोप को देखते हुये मानवीय दृष्टिकोण से गर्मी के बाबजूद भी बैंक व अन्य सरकारी कार्यालयो में कार्यरत कर्मचारियों, दुकानों में काम कर रहे व्यापारियों व उनके कर्मचारियों एवं कोसी रोड से गुजर रहे राहगीरों को उनकी सोसायटी से जुड़ी महिलाओं के द्वारा बुरांश का शर्बत पिलाया गया। इस नेक कार्य मे पूनम गुप्ता, नीतू चौहान, प्रीति गोला, हिना बख्श, विमला जोशी, पुलिस परिवार की ज्योति चौहान (योगाचार्य), सुनीता जोशी, दीपा सिराड़ी, रेनू सिंह, रजनी देवी आदि मौजूद रही|
अधिकारी वृंततहसीलदार रामनगर-कुलदीप पाण्डे
रामनगर (डॉ.ज़फर सैफ़ी)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद की रामनगर तहसील मे तहसीलदार के पद पर तैनात कुलदीप पाण्डे क्षैत्र की जनता की नजर मे एक योग्य व कर्मठ अधिकारी के…