रामनगर।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत कानिया,ढिकुली, टेड़ा ,गांव में पर्यावरण साखियों और सीटीआर द्वारा एक सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों, पर्यावरण सखियों, वेस्ट वॉरियर्स और कॉर्बेट की टीम ने मिलकर सड़क के किनारे, जंगल और नहर के अंदर पड़े हुए सूखे कचरे को इकट्ठा किया।आसपास के लोगों को कचरे के सही समाधान के प्रति जागरूक किया।इस दौरान डिप्टी डायरेक्टर दिगत नायक, पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी, रेंजर ढिकाला बिन्दर पाल, ढेला रेंजर भानु प्रताप हरबोला,एसडीओ पूनम केंथोला,बीडीसी जगदीश छीमवाल,ढिकुली ईडीसी अध्यक्ष ढिकुली राजेंद्र छीमवाल, प्रधान सुनीता घुघत्याल,प्रधान सुरेश घुघत्याल, विमला भट्ट आदि मौजूद रहें। स्थानीय जनता ने मिलकर लगभग 120 किलो सूखा कचरा उठाया जो यहाँ वहाँ फैला हुआ था सारा कूड़ा एकत्रित करके वेस्ट बैंक तक पहुंचाया गया।जहा इसे पर्यावरण सखियां छटाई करके रीसाइक्लिंग के लिए भेजेंगी।बता दें कि वेस्ट वॉरियर्स सोसायटी पिछले दस वर्षों से कार्बेट नेशनल पार्क की सीमा से लगे पंचायतों में रिस्पाॅसिबल ट्रैवल इनीशिएटिव परियोजना के अंतर्गत सूखा कचरा प्रबंधन का कार्य कर रही है।
बाल्मीकि समाज के द्वारा ईओ आलोक उनियाल को समान्नित किया गया
रामनगर (नावेद सैफ़ी)। भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा समिति द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा व अभिनन्दन समारोह को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए समिति के अध्यक्ष शुभम उत्तम व…