
रामनगर। निर्वमान सभासद रूबीना सैफी के द्वारा काशीपुर हाइवे स्थित ग्राम टॉडा चौराहे पर अल्वी बाईक एंड रेडियम आर्ट का विधिवत फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर श्रीमती सैफी ने कहा कि आज के युवाओ के केवल नौकरियो के भरोसे नही रहना चाहिये बल्कि स्वरोजगार की जरिये भी अपनी जीविका चलाये जाने के लिये कम पूंजी के छोटे-2 कारोबार करने मे झिझक महसूस नही की जाने चाहिये। दुकान स्वामी इकबाल अल्वी ने बताया कि उनके यहॉ कार व बाईको की सर्विस, रेडियम सम्बंधी कार्य गुणवत्ता के साथ किफायती दामो पर किया जाता है। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. जफर सैफी, सपा नेता अब्दुल गफ्फार, पूर्व प्रधान अब्दुल सब्बार, अब्दुल जब्बार, इकराम अल्वी, शॉप कीपर इकबाल अल्वी, आरिफ आर्टिस्ट, अयान अल्वी, फरदीन सैफी, अरमान सैफी, आजम सैफी, फाईज सैफी, जूबिया सैफी, मौ. गुलफाम, मौ. गुफरान आदि मौजूद रहे।
फोटो-शुभांरभ करते हुये।