
2 वर्ष की अवधि मे 60 लाख रूपये, थार व स्कोटा कार, सेमसंग मोबाइल
गदरपुर। न्यूट्रोलाईव वेलनेस प्रा. लिमिटेड के को-फांउडर मौ. इस्माइल जिन्हे न्यूट्रोलाईव परिवार सम्मान से गुरू जी पुकारता है उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के गदरपुर निवासी है तथा पेशे से फिजियोथेरिपिस्ट है। गुरूजी ने अपने दिवंगत पिता मरहूम (स्व.) इब्राहिम व माता बशीरन बेगम व अपनी धर्मपत्नी चमन आरा की प्रेरणा से इस कम्पनी मे रात दिन अथक मेहनत की तथा न्यूट्रोसेल कैप्सूल को पहचान दिलाने मे कोई कोर कसर नही छोड़ी। 60 वर्षीय इस्माइल सर ने एक अच्छे वक्ता व कुशल प्रशासक एवं टीम भावना से काम करने की योग्यता के चलते हुये कम्पनी व मार्किट मे अपनी बहुत अच्छी साख बना ली व अपने पीछे एक मजबूत टीम खड़ी कर ली जिस वजह से वह आज कम्पनी मे डायमंड लेबिल तक पहुॅच गये है ओर बकौल उनके उन्होने कम्पनी से विगत दो वर्षो मे 60 लाख रूपये की आय प्राप्त की है तथा साथ ही लाखो रूपये कीमत की दो कारे जिसमे थार व स्कोटा कोशाग शामिल है व 82 हजार रूपये कीमत का सेंमसंग जी-25 मोबाइल हासिल करके अपने व अपने परिवार के सपनो को सकार किया है। गुरू जी प्रतिदिन न्यूट्रोसेल कैप्सूल को इस्तेमाल करके प्रतिदिन 18 घंटे काम करते है व अपनी मुस्कराहट एवं सक्रियता के दम पर 35 साल के युवाओ को भी मात देते है। इस्माइल सर का मानना यह है कि उन्हे अभी इस फील्ड मे बहुत आगे तक जाना है तथा अपने-2 साथ अपनी टीम के हर सदस्य को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने व उनके सपनो को पूरा करने के लिये प्रयत्नशील रहना है।
फोटो-इस्माइल गुरू जी।
अन्य फोटो