
देवभूमि उत्तराखंड मे वन सम्पदा व वन्यजीवो से भरपूर जिम कार्बेट नेशनल पार्क की तलहटी मे बसे रामनगर शहर के पास स्थित प्रसिद्व श्री हनुमान धाम के समीप स्थित द बेनियेन रिर्सोट मे न्यूट्रोलाईव वेलनेस प्रा. लि. कम्पनी अपना तीसरा स्थापना दिवस मना रही है जिसमे कम्पनी से जुड़े महानुभव देश के कोने-2 से यहॉ पधारे है, इस मौके पर कार्बेट की गूंज समाचार पत्र इन सभी को कम्पनी की गतिविधियो से अवगत कराने का प्रयास किया है जो कि आपके हाथो मे है-
बरेली। बरेली जनपद की बहेड़ी तहसील मे जन्मे एडवाकेट देवेन्द्र सिंह ने मेरठ से एलएलबी करने के उपरांत अपने बरेली निवासी मित्र डॉ. दिनेश विश्वास (जो कि बनारस यूनिवर्स्टी से बीएएमस गोल्ड मेडिलिस्ट है) के साथ मिलकर न्यूट्रोलाइव वेलनेस प्रा. लि. नामक कम्पनी की स्थापना की। कम्पनी ने आरम्भ मे 20 ओषधियो को मिलाकर 200 बीमारियो को जड़ से समाप्त करने वाले न्यूट्रोसेल कैप्सूल से कम्पनी की शुरूआत की। महज 3 वर्षो मे कम्पनी ने 10 हजार लोगो को अपनी चैन सिस्टम से जोड़कर उन्हे धन व गिफ्ट मे बहुमूल्य कारे व अन्य उपहार देकर उनके सपनो को साकार करने का कार्य बाखूबी शुरू किया है। सीधे साधारण से दिखने वाले उच्च विचारो के धनी कम्पनी के सीईओ देवेन्द्र सर ने खुद तो बुलंदी पायी है साथ ही अनगिनत लोगो के कभी न पूरे होने वाले सपने सकार किया है। उनकी प्रेरणास्रोत उनके माता-पिता व धर्मपत्नी गीता जी है। उनके इस सफर मे मिस संजना सिंह ने बतौर सीइओ उनका काफी साथ दिया व आज भी यह लोग कदम से कदम मिलाकर दिन प्रतिदिन बुलंदियो को छू रहे है। इस कम्पनी के कई प्रोडक्ट जल्दी ही मार्किट मे आने वाले है जो कि निश्चित ही स्वास्थ के क्षेत्र मे तहलका मचायेंगे।
फोटो-एडवोकेट देवेन्द्र सिंह।