
रामनगर। एक जुलाई को डाॅक्टर डे के अवसर पर इलैक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सको ने इआरडीओ के बैनर तले उल्लास के साथ डाॅक्टर डे मनाया। नगर के कार्बेट मोटल होटल मे आयोजित किये गये कार्यक्रम मे इलैक्ट्रो होम्योपैथिक रिसर्च एंड डवलमेंट आर्गेनाइजेशन, उत्तराखंड (इआरडीओ) के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. सुरेश राजपूत की अध्यक्षता व प्रदेश मीडिया प्रभारी डाॅ. जफर सैफी के संचालन मे आयोजित कार्यक्रम मे काशीपुर, रामनगर, केलाखेड़ा, टाॅडा, बेलपड़ाब के चिकित्सको ने डाॅ. विधान चन्द्र राय के चित्र पर श्रृद्वासुमन अर्पित किये। डाॅक्टर डे पर प्रकाश डालते हुये डाॅ. सैफी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम व चिकित्सक रहे स्व. विधान चन्द्र राय का जन्म एक जुलाई 1882 को पटना मे हुआ था जिन्होने कलकत्ता मेडिकल कालेज व लंदन से चिकित्सा की शिक्षा हासिल की तथा वह काॅलकत्ता मेडिकल काॅलेज मे प्रोफेसर की जाॅब करने लगे। महात्मा गाॅधी ने जब असहयोग आंदोलन चलाया तो उन्होने अपनी नौकरी छोड़कर देश की आजादी की लड़ाई मे हिस्सा लिया तथा देश के आजाद होने के बाद वह काॅग्रेस मे शामिल हो गये तथा पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री बने। चिकित्सा के क्षेत्र व राजनीति के क्षेत्र मे उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ठ कार्यो को देखते हुये 1961 मे उन्हे देश का सर्वोच्च पुरूस्कार भारत रत्न दिया गया तथा उनके निधन के उपरांत भारत सरकार के द्वारा 1991 से उनके जन्मदिवस के अवसर पर चिकित्सा दिवस मनाये जाने की परम्परा शुरू की गयी। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष श्री राजपूत के द्वारा डाॅ. एमके रजा को नैनीताल का जिलाध्यक्ष, डाॅ. नाजिम सलमान को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डाॅ0 वसीम अब्बासी को रामनगर नगराध्यक्ष, डाॅ. अशोक को नगर महामंत्री, डाॅ. अरबाज अब्बासी को नगर सचिव मनोनित किया गया तथा डाॅ. पंकज सैनी को स्मृति चिन्ह देकर बेस्ट चिकित्सक सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ईआरडीओ, उत्तराखंड के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सुरेश राजपूत, प्र्रदेश मीडिया प्रभारी डाॅ. जफर सैफी, प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य डाॅ. आरके विश्नोई, डाॅ. जैड रहमान, संरक्षक डॉ मो उमर सैफ़ी, उधमसिंह नगर जिलाध्यक्ष डाॅ. आरपी सिंह सैनी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ. नावेद जाफरी, जिला कनिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ. राहत अली, जिला संगठनमंत्री डाॅ. शमशाद अली, काशीपुर महानगर अध्यक्ष डाॅ. अनिल शर्मा, महानगर महामंत्री डाॅ. ज्ञान सिंह, नगर उपाध्यक्ष डाॅ. युनुस सैफी, डाॅ. गौरव वशिष्ठ, डाॅ. बिलाल, डाॅ. बुरान, डाॅ. सूरज पाल, डाॅ. चारू शर्मा, डाॅ. एमके रजा, डाॅ. वसीम अब्बासी, डाॅ. अशोक कुमार, डाॅ. अरबाज, डाॅ. नाजिम सलमान, डाॅ पकंज सैनी, लक्की ठाकुर आदि मौजूद रहे।
फोटो-सम्मानित करते हुये।