
(डॉ ज़फर सैफ़ी/सम्पादक)
काशीपुर 18 मई 25/ उजाला हॉस्पिटल व ईआरडीओ, उत्तराखंड के तत्वाधान में सम्पन्न हुयी एक डॉक्टर मीट में जटिल रोगों व उनके उपचार पर चर्चा की गयी व चिकित्सको को सम्मानित किया गया। द विलेज में गत रात्रि सम्पन्न हुऐ कार्यक्रम में उजाला हॉस्पिटल के वरिष्ठ गेस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ सुजीत चक्रवर्ती ने पेट रोग के संदर्भ में विभिन्न जानकारियां दी। उजाला हॉस्पिटल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ सौरभ शर्मा ने मौसमी बीमारियों व उनके उपचार के संदर्भ में बताया। हॉस्पिटल के पीआरओ मो.नोशाद ने हॉस्पिटल में मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया गया। इस अवसर पर डॉ सौरभ शर्मा व ईआरडीओ, उत्तराखंड के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सुरेश राजपूत ने सीएमई में प्रतिभाग करने वाले उत्तराखंड एथलीट संघ के अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी, डॉ नसीम अली, डॉ अतीक वारसी, डॉ. शहज़ाद अंसारी, डॉ काशिफ हुसैन, डॉ एमके रज़ा, डॉ. ज़फर सैफ़ी, डॉ अनवार, डॉ जावेद, डॉ आरपी सिंह सैनी, डॉ नावेद जाफरी, डॉ अनिल शर्मा, डॉ वैभव शर्मा, डॉ शमशाद अली, डॉ सुंदर सिंह, डॉ आरके विश्नोई, डॉ ज्ञान सिंह, डॉ नासिर चौधरी, डॉ लवकेश काम्बोज, डॉ बिलाल, डॉ अशफाक, डॉ राहत अली, डॉ बुरान, डॉ गौरव वशिष्ट, डॉ यूनुस चोधरी, एमके सक्सेना, डॉ सीएम देवली, डॉ जावेद असलम, डॉ.पंकज सैनी, डॉ.अरशद वारसी, डॉ अरबाज अब्बासी, डॉ आसिफ सैफ़ी, डॉ आरिफ, डॉ तारिक हुसैन, वसीम सिद्दिकी आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
फ़ोटो-