
(डॉ ज़फर सैफ़ी/सम्पादक)
काशीपुर। सेवानिवृत अधिशासी अधिकारी हाजी फईम खान को हज कमेटी का सदस्य मनोनित किये जाने पर ़क्षेत्रवासियो ने खुशी का व्यक्त की है। ज्ञातव्य रहे कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग, उत्तराखंड शासन के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल के द्वारा राज्यपाल महोदय की अनुशंसा पर हज समिति अधिनियम 2002 के अन्तर्गत राज्य हज कमेटी का गठन करते हुये मुस्लिम समुदाय के 13 बुद्विजीवियो को इसका सदस्य नामित किया है जिसमे काशीपुर की रानी पद्मावती कालोनी निवासी सेवानिवृत नगर पालिका के सेवानिवृत ईओ रहे हाजी फईम खान पुत्र स्व. फिरोज काले खान को सदस्य नामित किया है। श्री खान के अलावा लक्सर विधायक मौ. शहजाद, जीशान अहमद खटीमा, हसीब अहमद टनकपुर, रिजवाना परवीन कोटद्वार, इस्लामुद्दीन अंसारी देहरादून, मौ. मनान रजा रूद्रपुर, समीर जाफरी एडवोकेट रूड़की, खतीब अहमद सितारगंज, हाजी अबरार देहरादून, शाहिदा सिराज अल्मोड़ा, तरन्नुम खान हल्द्वानी आदि शामिल है। इधर हज कमेटी मे लोक प्रशासन कोटे से सदस्य बनाये गये हाजी फईम का जन्म 28 अगस्त 1962 को उधमसिंह नगर के सुल्तानपुर पट्टी मे हुआ है तथा उन्होने राधेहरि डिर्ग्री कॉलेज काशीुपर से ग्रेजुएशन तक की शिक्षा प्राप्त की है। श्री खान वर्ष 1985 से 2025 तक 37 वर्षो तक काशीपुर, रामनगर, हल्द्वानी, जसपुर, महुआ डाबरा, महुआखेड़ा गंज, केलाखेड़ा, गदरपुर, दिनेशपुर, सुल्तानपुर पट्टी, कालाढूंगी, भीमताल, बागेश्वर आदि नगर पालिकाओ मे बतौर ईओ अपनी सेवाये दे चुके है। श्री खान के हज कमेटी का सदस्य नामित होने पर काशीपुर के विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर दीपक बाली, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष इंतजार हुसैन, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बेगम, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के सदस्य डॉ. हसन नूरी, पूर्व मेयर उषा चौधरी, भाजपा नेता राम मेहरोत्रा, डॉ. गिरीश तिवारी, पार्षद गुरविंदर चंदोक, पार्षद रामसिह सैनी, पार्षद राशिद फारूखी, पार्षद अब्दुल कादिर, भाजपा ओबीसी मोर्चे के राजेन्द्र सैनी एडवोकेट, भाजपा नेता खिलेन्द्र चौधरी, डॉ. यूनूस चौधरी, विजेन्द्र चौधरी, अलीजान चौधरी, पूर्व पूर्व मेयर शम्शुद्दीन, पार्षद गंधर्व अग्रवाल, हसीन खान, डॉ. एमए राहुल, अशरफ एडवोट, जफर मुन्ना, राशिद फारूखी, राशिद सिद्दीकी, मुसर्रफ हुसैन, संदीप सहगल, डॉ. जफर सैफी सहित बड़ी संख्या मे विभिन्न राजनीतिज्ञो व गणमन्यजनो ने खुशी व्यक्त की है।
फोटो-हाजी फईम खान।
मोबाइल नम्बर-9756202717