
रामनगर। श्री बाला जी मंदिर में तीन दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन 10 से 12 अप्रैल तक भव्य तरीके से किया जायेगा। प्रेस को उक्त जानकारी देते हुये कोसी रोड स्थित श्री बाला जी मंदिर के महंत डॉ शुभम गर्ग ने बताया कि परम् आराध्य श्री हनुमान के जन्मोत्सव के अवसर पर 10 अप्रैल गुरुवार को दोपहर 1 बजे से श्री राम व हनुमान जी की भव्य व मनमोहक झाकियां नगर के मुख्य मार्गो पर निकाली जाएंगी, 11 अप्रैल शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से संकट मोचक हवन किया जायेगा तथा 12 अप्रैल शनिवार को प्रातः 10 बजे भव्य श्रृंगार, दर्शन, दिव्य आरती, दोपहर 12 बजे विशाल भंडारा, शाम साढ़े 6 बजे भजन-कीर्तन व छप्पन भोग प्रसाद वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महंत श्री गर्ग ने सभी धर्मप्रेमी जनता से उक्त कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिये जाने व बाला जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किए जाने का अनुरोध किया है।
फ़ोटो-