
(डॉ ज़फर सैफ़ी/सम्पादक)
काशीपुर। इआरडीओ, उत्तराखंड के द्वारा चैती मेले मे प्याऊ मे लगाये गये डे नाईट फ्री मेडिकल कैम्प का शुभारंभ मेयर दीपक बाली व मेलाधिकारी/एसडीएम अभय प्रताप सिंह के द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया। श्री वाली ने कैम्प में सेवा देने वाले चिकित्सकों की भावनाओ के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर तहसीलदार पंकज चंदोला, मंदिर के पंडा विकास कुमार अग्निहोत्री, प्रमुख पंडा कृष्ण गोपाल अग्निहोत्री, प्रमुख पंडा वंश गोपाल अग्निहोत्री, सहायक प्रधान पंडा मनोज कुमार अग्निहोत्री, वार्ड पार्षद अनिल कुमार एडवोकेट बतौर विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहे। एसो. के द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियो को शॉल पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। शुक्रवार को एसो. के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुरेश राजपूत की अध्यक्षता व प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. जफर सैफी संचालन मे हुये कार्यक्रम मे कैम्प व्यवस्थापक डॉ ज्ञान सिंह, डॉ. आरपी सिंह सैनी, डॉ. ज्ञान सिंह, डॉ. शमसाद अली, डॉ. आरके विश्नोई, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. वैभव शर्मा, डॉ.नावेद जाफरी, डॉ. नासिर चौधरी, डॉ. राहत अली, डॉ. सीएम देवली, डॉ. जैड रहमान, डॉ. युनूस सैफी, डॉ. मुकल सक्सेना, डॉ. बिलाल खान, डॉ. सुंदर सिंह पाल, डॉ. गौरव वशिष्ठ, डॉ. आरएस पाल, डॉ. अरबाज अब्बासी, डॉ.चंद्रपाल सैनी, रेखा सैनी, इंदु सैनी, नीरज कांडपाल, दिव्याशु शर्मा आदि मौजूद रहे।
फोटो-