
रामनगर (नावेद सैफ़ी)। नगर पालिकाध्यक्ष हाजी मौ. अकरम के लगातार चौथी बार पालिकाध्यक्ष निर्वाचित होने पर हल्द्वानी व रामनगर के सैफी बिरादरी के पदाधिकारियो के द्वारा माल्यापर्ण करके उनका सम्मानित किया गया। शुक्रवार को नगर पालिका प्रांगण मे समपन्न हुये सम्मान कार्यक्रम मे यूनाईटेड सैफी वेलफेयर सोसायटी (रजि.) प्रदेश सयोंजक डॉ. जफर सैफी के संचालन मे आयोजित कार्यक्रम मे सोसायटी के नैनीताल शाखा के जिलाध्यक्ष हशमत सैफी ने कहा कि जीवन मे पॉचवी बार व लगातार चौथी बार चैयरमैन बने हाजी मौ. अकरम कौमी एकता के प्रतीत है साथ ही सैफी बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले हाजी अकरम की इन उपलब्धियो पर बिरादरी को काफी फक्र है। इस मौके पर हल्द्वानी से सैफी बिरादरी के मौ. नाजिम सैफी, अली मुस्तफा उर्फ भूरे सैफीे, मौ. आलम सैफी व रामनगर से सैफी बिरादरी से जुनैद हसनी सैफी, मौ. आमिर सैफी, मौ. अमन सैफी के द्वारा पालिकाध्यक्ष श्री अकरम का माल्यापर्ण करके उन्हे सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम मे सभासद मौ. अजमल, सभासदपति मौ. रिजवान, मौ. फैजान कुरैशी बंटी, फरमान कुरैशी, दानिश सिद्दीकी, मौ. इमरान, रियासत अली, यासीन मामू, सलीम अहमद आदि मौजूद रहे।
फोटो-पालिकाध्यक्ष सम्मान।