
काशीपुर 16 फरवरी 2025/ इलैक्ट्रो होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन की दो दिवसीय कार्यशाला मे ईएच पैथी की दवाओ से नये व पुराने रोगो के निदान के संदर्भ विस्तार से जानकारी दी गयी। रविवार को होटल प्रेमदीप मे शुरू हुयी दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ ई.एच. रिसर्च फाउडेंशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्य वक्ता डॉ रेहानुल हुदा ने डॉ. काउंट सीजर मैटि के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक डॉ. जावेद असलम ने ई.एच फाउंडेशन के उत्तर प्रदेश के स्टेट कोर्डिनेटर डॉ0 विजय कुमार शुक्लस, सचिव डॉ. संजीद अहमद, शाद इलैक्ट्रो होम्योपेथिक मेडिकल एसो. काशीपुर के डायरेक्टर डॉ. शमशाद हुसैन, एचएसबी मेडिकल इंस्टीट्यूट मुरादबाद के डायरेक्टर डॉ. मौ. हारून, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जफर सैफी को शॉल पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य वक्ता डॉ. हुदा ने फाईव ऐलीमेंट्स के तरीको से ईएच पैथी की दवाओ से विभिन्न नई व पुरानी बिमारियो के को सही किये जाने के संदर्भ मे विस्तृत जानकारी दी। डॉ. वीके शुक्लस (मुरादबाद) के संचालन मे आयोजित कार्यक्रम मे डॉ. वैभव शर्मा, डॉ. जावेद असमल, डॉ. शमशाद हुसैन, डॉ. नासिर हुसैन, डॉ. नंदकिशोर सागर, डॉ. सलीम अहमद, डॉ. लवकेश काम्बोज, डॉ. बिलाल अहमद काशीपुर, डॉ. शुजा अमरोहा, डॉ. नजमा नाज स्वार, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. खालिद, डॉ. कंचन, डॉ. मीनू, डॉ. शिवानी भटनागर मुरादबाद आदि ने प्रतिभाग किया।
फोटो-चिकित्सक कार्यशाला।