ई.एच. पैथी के जनक डॉ. काउंट सीजर मैटि जयंती पर डॉ. नजमा नाज सम्मानित

(नावेद सैफ़ी/सह सम्पादक)
स्वार (रामपुर)। इलैक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा पद्वति के जनक डॉ. काउंट सीजर मैटि की 2016 वी जयंती समारोह के अवसर पर क्षेत्र की सुप्रसिद्व चिकित्सक व डीआरडीओ की जिला प्रचार मंत्री डॉ. नजमा नाज को सम्मानित किया गया। काशीपुर के एक निजी होटल मे समपन्न मेटि जयंती समारोह मे इलैक्ट्रो होम्योपैथिक रिसर्च एवं डवलमेंट आर्गेनाईजेशन (ईआरडीओ) उत्तराखंड के द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डॉ. जेपी रूहेला सीनियर साइंटिस ऑफ इलैक्ट्रो होम्योपैथिक एवं डायरेक्टर एसएमडी हरियाणा, विशिष्ठ अतिथि व आध्यात्म व आर्युवेद के ज्ञाता स्वामी सत्यदेव चैतन्य हरियाणा के द्वारा डॉ. नाज को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम मे ईआरडीओ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुरेश राजपूत, प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. ज़फर सैफ़ी, कलाम मेडिकल इस्टीट्यूट ऑफ ई.एच. सीतापुर व मैटि बायो फोर्स मेडिसिन कम्पनी के डायरेक्टर डॉ. मौ. अताउल्लाह कासमी, आजाद मेडिकल इंस्टीट्यूट आफ ई.एच. गौला लखीमपुर एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. रऊफ अहमद, सीतापुर ई.एच. मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. मौ. फरहान कासमी, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के उत्तराखंड सयोंजक डॉ. गिरीश तिवारी, वरिष्ठ इलैक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. आरसीएस बिष्ट, डॉ. मौ. उमर सैफी सहित ईआरडीओ के उधमसिंह नगर जिलाध्यक्ष डॉ. आरपी सिंह सैनी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. नावेद जाफरी, जिला कनिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. राहत अली, जिला महामंत्री डॉ. नासिर अली चौधरी, जिला सचिव डॉ. जावेद असलम सैफी, जिला संगठन मंत्री व शाद इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज, क़िलाखेड़ा के डायरेक्टर डॉ. शमसाद अली, जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ. गुरजीत सिंह, काशीपुर तहसील अध्यक्ष डॉ. वैभव शर्मा, काशीपुर महानगर अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा, महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. संजीव टम्टा, महानगर कनिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. युनुस सैफी, महानगर महासचिव डॉ. ज्ञान सिंह सैनी, महानगर सचिव डॉ. नंदकिशोर सागर, महानगर उप सचिव डॉ. बिलाल खान, महानगर कोषाध्यक्ष डॉ. रामसिंह पाल, महानगर प्रचारमंत्री डॉ. मुकुल सक्सेना, महानगर संगठन मंत्री डॉ. लवकेस काम्बोज, महानगर मीडिया प्रभारी डॉ.सीएम देवली, महानगर संगठन मंत्री डॉ. बुरान उदृदीन, महानगर ऑडीटर डॉ. सुंदर सिंह पाल, नैनीताल जिलाध्यक्ष डॉ. एमके रजा, प्रदेश कोर कमेटी के डॉ. राजेश कुमार विश्नोइ, डॉ. जियाउर्ररहमान सैफी, डॉ. वसीम अब्बासी, डॉ. अरबाज अब्बासी, डॉ.एके शर्मा, डॉ. एनए जोशी, डॉ. वेदप्रकाश, डॉ. बंधु सिंह राणा, डॉ. विक्की, डॉ. नवीन भारद्वाज, डॉ. अरूण कुमार प्रजापति, डॉ. आरएस पाल, डॉ. शान कुमार, डॉ. सतवीर सिंह, डॉ. बलबीर सिंह, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. सुंदर सिंह पाल, डॉ. चारू रवि आदि को चिकित्सा के क्षैत्र मे उत्कृष्ठ कार्यो हेतू प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरूणा विश्नोई, शाहिन जाफरी, अली फरीदी, सलमान आदि मौजूद रहे।
फोटो- सम्मान पत्र लेते हुये।

  • Related Posts

    डाॅक्टर डे पर चिकित्सको ने डाॅ. विधान चन्द्र राय को श्रृद्वासुमन अर्पित किये

    रामनगर। एक जुलाई को डाॅक्टर डे के अवसर पर इलैक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सको ने इआरडीओ के बैनर तले उल्लास के साथ डाॅक्टर डे मनाया। नगर के कार्बेट मोटल होटल मे आयोजित…

    Continue reading
    डाॅक्टर डे पर चिकित्सको ने डाॅ. विधान चन्द्र राय को श्रृद्वासुमन अर्पित किये, काशीपुर के डॉ. पंकज सैनी को बेस्ट चिकित्सक सेवा सम्मान से नवाजा गया

    (डॉ ज़फर सैफ़ी/संपादक)रामनगर। एक जुलाई को डाॅक्टर डे के अवसर पर इलैक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सको ने इआरडीओ के बैनर तले उल्लास के साथ डाॅक्टर डे मनाया। नगर के कार्बेट मोटल होटल…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    पत्रकार श्यामलाल के आकस्मिक निधन पर मीडियाकर्मियो ने शोक जताया

    पत्रकार श्यामलाल के आकस्मिक निधन पर मीडियाकर्मियो ने शोक जताया

    शहज़ाद अंसारी के निर्विरोध वार्ड मेम्बर बनने पर खुशी जतायी

    शहज़ाद अंसारी के निर्विरोध वार्ड मेम्बर बनने पर खुशी जतायी

    न्यूट्रोलाइव को अपने जोश व कर्मयोगी बनकर को फाउंडर मो. इस्माइल गुरू जी ने लगाये चार चांद (डॉ ज़फर सैफ़ी/सम्पादक)

    न्यूट्रोलाइव को अपने जोश व कर्मयोगी बनकर को फाउंडर मो. इस्माइल गुरू जी ने लगाये चार चांद                            (डॉ ज़फर सैफ़ी/सम्पादक)

    न्यूट्रोलाइव वेलनेस प्रा. लिमि. के सीईओ एडवोकेट देवेन्द्र सिंह वो सितारा जो खुद तो जगमगाया मगर दूसरो को भी बॉट रहा है रोशनी। (डॉ. जफर सैफी/सम्पादक)

    न्यूट्रोलाइव वेलनेस प्रा. लिमि. के सीईओ एडवोकेट देवेन्द्र सिंह वो सितारा जो खुद तो जगमगाया मगर दूसरो को भी बॉट रहा है रोशनी।             (डॉ. जफर सैफी/सम्पादक)

    एनयूजे-आई, उत्तराखंड की रामनगर इकाई का गठन, पत्रकारो को बॉटे गये दायित्व

    एनयूजे-आई, उत्तराखंड की रामनगर इकाई का गठन, पत्रकारो को बॉटे गये दायित्व

    एनयूजे-आई, उत्तराखंड की रामनगर इकाई का शपथ ग्रहण कार्यक्रम समपन्न, शपथ ग्रहण कार्यक्रम मे पत्रकारो ने सकरात्मक व समाजाहित की पत्रकारिता की ली प्रतिज्ञा, प्रदेश प्रमुख संजय तलवार, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, कुमॉऊ प्रभारी दिनेश जोशी ने दिलायी शपथ

    एनयूजे-आई, उत्तराखंड की रामनगर इकाई का शपथ ग्रहण कार्यक्रम समपन्न, शपथ ग्रहण कार्यक्रम मे पत्रकारो ने सकरात्मक व समाजाहित की पत्रकारिता की ली प्रतिज्ञा, प्रदेश प्रमुख संजय तलवार, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, कुमॉऊ प्रभारी दिनेश जोशी ने दिलायी शपथ