जीवनवृत्त-नगर पालिका रामनगर के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल
रामनगर (डॉ. जफर सैफी)। नगर पालिका परिषद, रामनगर (नैनीताल) के अधिशासी अधिकारी का दायित्व संभाल रहे आलोक उनियाल का जन्म 27 जुलाई सन् 1990 मे टिहरी गढ़वाल मे हुआ है। श्री उनियाल के पिता प्रकाश चन्द्र उनियाल एक व्यापारी है तथा श्रीमती कुसुमलता उनियाल गृहणी है तथा वर्तमान मे इनका परिवार देहरादून मे निवास करता है तथा श्री उनियाल अपने पिता को अपना आर्दश मानते है। देहरादून से हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट तक की शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत श्री उनियाल ने उत्तराखंड टैक्निकल यूनिवर्स्टी, देहरादून से बी टेक की शिक्षा हासिल की है इसके उपरांत जीवन की शुरूआत मे वर्ष 2013 से 2019 तक बंेक ऑफ बड़ोदा मे नौकरी की है। वर्ष 2016 मे श्री उनियाल ने पीसीएस की परीक्षा उर्त्तीण की जिसका परिणाम वर्ष 2019 मे घोषित हुआ जिसके उपंरात उन्हे शहरी विकास निदेशालय, उत्तराखंड मे शहरी विकास/ईओ ग्रेड वन/सहायक नगर आयुक्त के पद पर नियुक्ति मिली तथा अपने सेवाकाल के आरम्भ मे वह एक वर्ष तक शहरी विकास निदेशालय, देहरादून मे सहायक निदेशक के पद पर तैनात रहे। इसके उपरांत कोरानाकाल मे श्री उनियाल ने काशीपुर मे सहायक नगर आयुक्त के पद पर रहते हुये ठाई वर्ष तक अपनी सेवाये दी तथा इसके उपरांत वह नैनीताल नगर पालिका मे एक वर्ष तक ईओ के पद पर तैनात रहे। विगत 10 अक्टुबर 2024 से श्री उनियाल नगर पालिका परिषद रामनगर के ईओ का पदभार ग्रहण किया है तथा वर्तमान मे अपनी सेवाये रामनगर वासियो को दे रहे है। श्री उनियाल का विवाह वर्ष 2017 मे श्रीमति प्रांजलि उनियाल के साथ समपन्न हुआ तथा ईश्वर ने इस दम्पत्ति को शुभ उनियाल नाम के दो साल के एक बेटे के उपहार से नवाजा है।
फोटो-ईओ आलोक उनियाल।
पत्रकार प्रेस परिषद (राष्ट्रीय) की काशीपुर हेतु उमेश कश्यप वरिष्ठ उपाध्यक्ष,संजय भल्ला उपाध्यक्ष, आरिफ खान महासचिव, अज़हर मलिक सचिव, योगेश कश्यप बने सदस्य, कुमायूँ मण्डल प्रभारी अशोक गुलाटी लड़ेंगे पत्रकारों के हक की लड़ाई-संजय भल्ला
काशीपुर। पत्रकार प्रेस परिषद (राष्ट्रीय)द्वारा काशीपुर में कुमाऊं मंडल प्रभारी अशोक गुलाटी के नेतृत्व में एक मीटिंग का आयोजन किया गया,इस दौरान सर्व सहमति से प्रकाश चंद जोशी महानगर अध्यक्ष…