रामनगर (डॉ. जफर सैफी)। आर्मी स्कूल, हेमपुर मे इंटरमीडिएट मे स्कूल टॉपर रहे उबेश सैफ़ी को एकेडमिक एचीवमेंट अवार्ड से सम्मान से समान्नित किया गया। इस मौके आर्मी स्कूल के कमांडेड ब्रिगेडियर लक्ष्मीकांत मादरेवार ने उबेश को स्मृति चिन्ह व छः हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल डॉ मालिनी शर्मा, वाइस प्रिंसिपल डॉ मोइन अहमद, डॉ वैशाली मादरेवार कनर्ल संजीत बीएस, कर्नल राकेश पेन्यूली, ले.कनर्ल फिलिप वर्गह, सलमान सैफ़ी आदि मौजूद रहे। इधर मौहल्ला भवानीगंज निवासी स्टार प्लाईवुड के स्वामी उस्मान अहमद उर्फ नसीम सैफी के पुत्र उबैश सैफी की इस सफलता पर उनके पिता नसीम सैफी, माता आयशा नसीम, ताऊ डॉ. शमीम अहमद सैफी चाइल्ड स्पेशलिस्ट काशीपुर, चाचा नईम सैफी, भाई सलमान सैफ़ी सहित युनाईटेड सैफी वैलफेयर एसो. के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुल्तान जौहर सैफी, यूपी प्रदेशाध्यक्ष उस्मान सैफी, उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी डॉ. जफर सैफी, प्रदेशाध्यक्ष बब्बू सैफी, रामनगर नगर अध्यक्ष जमील सैफी, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष हाजी मौ. अकरम, निवर्तमान सभासद रूबीना सैफी, गुलजार सैफी, लईक मुन्ना सैफी, जरीफ सैफी, राशिद आरजू, नईम सैफी उमराह, मास्टर असगर, फैजुल हक सैफी, डॉ. अतीक वारसी, डॉ.नसीम अली, डॉ. एमके रजा, डॉ. काशिफ सैफी, डॉ. तनवीर अख्तर, डॉ. नदीम सैफी, डॉ. रफी सैफी, मो.इमरान सैफ़ी, शाकिर सैफी, कमरूद्दीन सैफी आदि सहित बड़ी संख्या मे गणमान्यजनो ने खुशी का इजहार किया है।
फ़ोटो-उबेश को समान्नित करते हुये, पासपोर्ट फ़ोटो उबेश।
ग्रोइंग बड्स स्कूल में धूमधाम से मनाया हिंदी दिवस
रामनगर। नगर के ग्रोइंग बड्स स्कूल में हिंदी दिवस का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने हिंदी वर्णमाला पर आधारित एक अनूठी प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं…