रामनगर। वरिष्ठ काग्रेस नेता व पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के 68 वें जन्मदिवस पर कॉग्रेस कार्यालय मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या मे कॉग्रेस कार्यकर्ताओ के द्वारा रक्तदान किया गया। आज प्रातः श्री रावत के कॉग्रेस कार्यालय पहुॅचने पर कॉग्रेजनो के द्वारा उनका फूल मलाओ व बुके देकर भव्य स्वागत किया गया तथा केक काटकर उनका जन्मदिन उत्साह के साथ मनाया तथा उन्हे जन्मदिन की बधाई देते हुये उनके दीर्घायू होने की कामना की। इस मौके पर काशी चैरिटेबिल ब्लड बैंक, काशीपुर के द्वारा लगाये गये रक्तदान शिविर मे बड़ी संख्या मे कॉग्रेस कार्यकर्ताओ के द्वारा रक्तदान किया गया जिसमे महेन्द्र प्रताप बिष्ट, वीरेन्द्र तिवारी, पंकज पांडे, जावेद खान, गाजी करीम, पंकज सुयाल, हर्ष रावत, आसिम, युवराज डंगवाल, चॉद खान, कार्तिक, गुलाब शाह, अरविंद घुघ्तयाल, देवेन्द्र चंदोला, सुरजीत सिंह, कुनाल रावत सहित बड़ी संख्या मे कॉग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहें। इस मौके पर काशी चैरिटेबिल ब्लड बैंक काशीपुर के डॉ. सुरेन्द्र चौहान, वीर सिंह कश्यप, शिवानी, रोशनी सिंह, साजिद मलिक, अभिषेक शर्मा, वसीम साबरी के द्वारा श्री रावत को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जन्मदिवस कार्यक्रम के दौरान नगर कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भुवन शर्मा, ब्लॉक कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देशबंधु रावत, अनिल अग्रवाल खुलासा, अतुल अग्रवाल, मोईन खान, दीपक मसीह, विनय पडलिया, डॉ. जफर सैफी, हरिप्रिया सती, आफाक कुरैशी, धीरज उपाध्याय, ताईफ खान, नजाकत अली, गिरीश बिष्ट सहित बड़ी संख्या मे कॉग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो-
राजनीति के हर रण को जीतन मे माहिर है रणजीत सिंह रावत
जत्मोत्सव के 66 वे वर्ष मे प्रवेश के मौके पर विशेष (डॉ. जफर सैफी)रामनगर। दृड़ इच्छाशक्ति, कुछ करने की लगन हो तो गूदड़ी मे भी लाल होते है जैसी कहावतो…