रामनगर (डॉ ज़फर सैफ़ी)। बाबा नीम करौली हॉस्पिटल, पीरूमदारा मे रोगियो को आयुष्मान योजना का मिलना पुनः शुरू हो गया है जिससे क्षेत्रवासियो मे खुशी की लहर है। इस संदर्भ मे जानकारी देते हुये बीएनके हॉस्पिटल के संचालक डॉ. सिद्वार्थ शर्मा ने बताया कि हॉस्पिटल मे जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, स्त्रिी रोग, हड्डी रोगो का उपचार किये जाने की सुविधाये उपलब्ध है। उनके अनुसार हॉस्पिटल मे एमडी फिजिशियन डॉ. भुपेन्द्र भादुरिया, एमएस गाईनिक डॉ. मिनाक्षी अग्रवाल, एमएस जनरल सर्जन डॉ. आलोक अग्रवाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रोबिन जिंदल, मेक्सिलोफेशियल सर्जरी हेतु डॉ. सिद्वार्थ शर्मा, कॉस्मेटिकोलोजी हेयर एंड स्किन हेतू डॉ. सुनेना शर्मा अपनी सेवाये दे रही है।
नजीबाबाद बिजनौर से इलेक्ट्रो होम्योपैथिक के चिकित्सक डॉ मौ0 जुनैद अंसारी एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड एवं डॉ दिनेश कुमार इलैक्ट्रो होम्योपैथी के नगीना अवॉर्ड से सम्मानित
नजीबाबाद (डॉ ज़फर सैफ़ी) – लखनऊ में आयोजित 10 वा भव्य दीक्षांत समारोह चौधरी चरण सिंह ऑडिटोरियम सहकारिता भवन लखनऊ के सभागार में इंस्टीट्यूट ऑफ इलैक्ट्रो होम्योपैथी ऑफ इंडिया के…