रामनगर (डॉ.ज़फर सैफ़ी)। नेत्र ज्योति आई हॉस्पिटल को हाईटैक बनाये जाने के लिये संचालक डॉ. शाहिद रजा बेग के द्वारा के द्वारा नई-2 टैक्नोलोजी लगायी जा रही है ताकि क्षेत्र के रोगियो को बड़े शहरो की ओर नही जाना पड़े व उन्हे नेत्र रोगो का उपचार यही उपलब्ध हो सके। इसी सदंर्भ मे सम्मिट प्रिर्टस प्राईवेट लिमिटेड देहली के एमडी व सीईओ फैजल खान के द्वारा गत दिवस काशीपुर रोड व भवानीगंज रेलवे रोड स्थित नेत्र ज्योति आई हॉस्पिटल की दोनो ब्रॉचो का निरीक्षण किया गया ताकि वह हाई टैक्नोलोजी की सुविधा यहॉ उपलब्ध करा सके।
फोटो-
नजीबाबाद बिजनौर से इलेक्ट्रो होम्योपैथिक के चिकित्सक डॉ मौ0 जुनैद अंसारी एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड एवं डॉ दिनेश कुमार इलैक्ट्रो होम्योपैथी के नगीना अवॉर्ड से सम्मानित
नजीबाबाद (डॉ ज़फर सैफ़ी) – लखनऊ में आयोजित 10 वा भव्य दीक्षांत समारोह चौधरी चरण सिंह ऑडिटोरियम सहकारिता भवन लखनऊ के सभागार में इंस्टीट्यूट ऑफ इलैक्ट्रो होम्योपैथी ऑफ इंडिया के…