रामनगर (डॉ.ज़फर सैफ़ी)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद की रामनगर तहसील मे तहसीलदार के पद पर तैनात कुलदीप पाण्डे क्षैत्र की जनता की नजर मे एक योग्य व कर्मठ अधिकारी के रूप मे पहचाने जाते है। कोविडकाल मे राजस्व विभाग मे नायाब तहसीलदार के पद पर सरकारी सेवा मे आने वाले युवावस्था मे ही अपनी बेहतरीन कार्यशैली से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले श्री पाण्डे का जन्म 23 सितम्बर 1990 को उत्तराखंड के पिथोरागढ़ मे हुआ है। श्री पाण्डे के पिता स्व. देवकी नंदन पाण्डे वन विभाग से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुये थे तथा माता श्रीमती मुन्नी पाण्डे एक गृहणी है। श्री पाण्डे ने बीएससी, बीएड, एम पोल्टिकल, एमए ऐजुकेशन तक की शिक्षा प्राप्त की है तथा आरम्भ मे श्री पाण्डे ने पिथोरागढ़ स्थित आर्मी स्कूल मे साढ़े तीन वर्ष टीचिंग की तदउपरांत वर्ष 2019 मे राजस्व विभाग मे नयाब तहसीलदार के पद पर भर्ती हुये तथा वर्ष 2020 मे प्रभारी तहसीलदार के पद पर प्रौन्नत हुये इस अवधि मे अल्मोड़ा जनपद के सल्ट के मझोड़, भलौनी, लमबगा, जैती, अल्मोड़ा सदर व धोलछिना के तहसीलदार पद पर व जागेश्वरधाम मे प्रशासक के पद पर अपनी सेवाये दे चुके श्री पाण्डे के एक अगस्त 2023 को रामनगर तहसीलदार के पद पर अपना प्रभार संभाला व एक अगस्त 2024 को तहसीलदार के परमानेंट पद पर प्रौन्नत हुये है तथा वर्तमान मे अपनी सेवाये रामनगर तहसीलदार के पद पर दे रहे है तथा रामनगर मे पर्वतीय सभा के प्रशासक बतौर रहते हुये हाल मे ही रामलीला का मंचन कराकर काफी शबासी हासिल कर चुके है। श्री पाण्डे का विवाह 22 मई 2017 को श्रीमती गुंजन पाण्डे के साथ हुआ है जो कि पूर्व मे शिक्षिका रही है तथा वर्तमान मे गृहणी है तथा ईश्वर ने पाण्डे दम्पत्ति को पावनी पाण्डे व तापसी पाण्डे नामक दो बिटियो की सौगात से नवाजा है।
फोटो-तहसीलदार कुलदीप पाण्डे।
आधुनिकता बढ़ा रही है माता-पिता और बच्चों के बीच दूरियां: आज़म
रामनगर। आधुनिक समय में माता-पिता और बच्चों के बीच कम होते संवाद को घातक बताते हुए नगर के काउंसलर आज़म से दोनों पक्षों से समन्वय बनाने की अपील की है।…