रामनगर (डॉ ज़फर सैफ़ी/संपादक)। समीपवर्ती पीरूमदरा में मंगलवार 12 नवम्बर 2024 को खाटू श्याम जी के जन्मदिवस व देव उठानी एकादशी के शुभ अवसर पर पीरुमदारा खाटूश्याम मित्र मण्डली द्वारा मंदिर में सभी भक्तजनों के साथ मिलकर खीर का भोग व केक को काटकर बाबा का जन्मदिन मनाया गया व सभी को प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर के पुजारी हर्ष शर्मा द्वारा बताया गया की देव उठानी एकादशी को बाबा का जन्मदिन पुरे भारत मे मनाया जाता है। खाटूश्याम मित्र मण्डली मे मनु अग्रवाल, अभिषेक वर्मा, विकास पाल , हिमांशु रावत, मनोज रावत, राहुल अग्रवाल, मधुपाल, नैना अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल आधी सभी श्याम प्रेमियों ने बाबा का जन्मदिन मनाकर और सभी श्याम प्रेमियों को खीर व केक का प्रशाद वितरित किया।
अधिकारी वृंततहसीलदार रामनगर-कुलदीप पाण्डे
रामनगर (डॉ.ज़फर सैफ़ी)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद की रामनगर तहसील मे तहसीलदार के पद पर तैनात कुलदीप पाण्डे क्षैत्र की जनता की नजर मे एक योग्य व कर्मठ अधिकारी के…