रामनगर। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने सीओ व एआरटीओ को रामनगर क्षेत्र में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने वाले ई रिक्शा, ऑटो चालकों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये है। बुधवार को इस आशय से जारी किये गये पत्र में एसडीएम श्री शाह ने आशंका जतायी कि नियमो की अनदेखी के चलते हुये कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है जिस पर अंकुश लगाये जाने के लिये नियमो का पालन नही करने वाले व झमता से अधिक सवारी बैठाने वाले ई रिक्शा चालकों, ऑटो चालको के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिये पुलिस व परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया है।
फ़ोटो-एसडीएम राहुल शाह जी।
अधिकारी वृंततहसीलदार रामनगर-कुलदीप पाण्डे
रामनगर (डॉ.ज़फर सैफ़ी)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद की रामनगर तहसील मे तहसीलदार के पद पर तैनात कुलदीप पाण्डे क्षैत्र की जनता की नजर मे एक योग्य व कर्मठ अधिकारी के…