रामनगर। सल्ट बस हादसे में मौत का शिकार हुये रामनगर निवासी 5 मृतको व दो घायलों को त्वरित कार्यवाही करते हुये उपजिलाधिकारी के माध्यम से 22 लाख रुपये की मुआवजा राशि का वितरण किया गया। इसमे मृतको को 4-4 लाख रुपये व घायलों को एक-2 लाख रुपये की सहायता राशि चेक व आरटीजीएस के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी। एसडीएम राहुल शाह ने जानकारी देते हुये बताया कि तहसील सल्ट अंतर्गत दिनांक 04 नवंबर को मरचूला स्थित कूपी गांव में वाहन संख्या UK12 PA/ 0061 के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण मृतकों के आश्रित (मृतक के आश्रित को 2 लाख सड़क परिवहन दुर्घटना राहत निधि से एवं 2 लाख माननीय मुख्यमंत्री राहत को कोष से, कुल 4 लाख रुपये की धनराशि) एवं घायलों (1 लाख घायलो को सड़क परिवहन दुर्घटना राहत निधि से) को मुआवजा धनराशि वितृत किए जाने के संबंध में तहसील रामनगर अंतर्गत निवासरत आश्रितों एवं घायलों को चैक के माध्यम से एवं आरटीजीएस के माध्यम से मुआवजा धनराशि वितरित की गई। एसडीएम श्री शाह के अनुसार बस हादसे में रामनगर क्षेत्र के शिकार हुये मृतक पंकज रावत पुत्र प्रेम सिंह की आश्रित नीना देवी को 4 लाख रुपये की धनराशि चैक के माध्यम से वितरित की गई, मृतक रविंद्र रावत पुत्र चरन सिंह की आश्रित बिना रावत को 4 लाख रुपये की धनराशि चैक के माध्यम से वितरित की गई, मृतक सुमन नेगी पत्नी वीरेंद्र सिंह के आश्रित वीरेंद्र सिंह को 4 लाख रुपये की धनराशि आरटीजीएस के माध्यम से निर्गत की गई, मृतक गिरीश ढाेेडियाल की आश्रित लक्ष्मी देवी को 4 लाख रुपए की धनराशि चैक के माध्यम से वितरित की गई, मृतक देवेंद्र सिंह नेगी पुत्र गोपाल सिंह की आश्रित रेनू देवी को 4 लाख की धनराशि चैक के माध्यम से वितरित की गई, घायल आकाश सिंह पुत्र मनवर सिंह, घायल वीरेंद्र सिंह नेगी पुत्र गोपाल सिंह को एक लाख रुपये की धनराशि आरटीजीएस के माध्यम से वितरित की गई। श्री शाह के अनुसार कुल 22 लाख रुपए की धनराशि वितरित की गई जिसमे उनके निर्देश पर तहसीलदार कुलदीप पांडे ने स्वयं जाकर मृतको व घायलों के परिजनों को सहायता राशि चेक सुपुर्द किये।
फ़ोटो-सहायता राशि वितरण।
एनयूजे-आई के प्रदेश उपाध्यक्ष खान के स्वास्थ लाभ की कामना की
रामनगर। नेशनल यूनियन ऑफ जनर्लिस्ट इंडिया, उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार आरडी खान एक मार्ग दुर्घटना में घायल हो गये। एनयूजे-आई, उत्तराखंड के प्रदेश मुख्य संरक्षक संजय तलवार,…