काशीपुर (डॉ ज़फर सैफ़ी)। काशीपुर-मुरादबाद रोड पर ग्राम सरबरखेड़ा स्थित नवजीवन हॉस्पिटल के संचालक डॉ. नसीम अली की माता व जूनियर हाईस्कूल, सूरजपुर की सहायक अध्यापिका रजिया परवीन की सास की 95 वर्षीय सास हज्जन मसीतन के हार्ट अटैक के चलते हुये निधन पर चौतरफा शोक की लहर व्याप्त है तथा सभी ने मरहूमा के इंतकाल पर गहरा अफसोस जताते हुये अल्लाह से उनकी मगफिरत (मोझ) के लिये दुआये की है। महरहूमा को गमजदा माहौल मे उनके पैतृक निवास दढ़ियाल-बादली टॉडा रोड स्थित ग्राम जटपुरा मे सुपुर्दे खाक किया गया तथा अपने पीछे वह शाहिद, यासीन मिस्त्री, डॉ. नसीम अली, आसिम आदि पुत्रगणो व सोहेल, उन्जिला, नईम कस्सार, फईम कस्सार एवं परिजनो को रोता बिखलता छोड़ गयी है। मरहूमा के इंतकाल पर नवजीवन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. कासिम अली, अनवर अली, अकबर चौधरी एडवोकेट, मौ. जावेद के अलावा हॉस्पिटल के डॉ. शत्रुजंय शर्मा, डॉ. जैड अंसारी, डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. तन्वांगी, डॉ सोहेब, डॉ. नसरूद्दीन, मैनेजर विजयकांत मिश्रा, पीआरओ अनीस सैफी, सहायक वसीम खान, आसिफ अंसारी, राहुल, इरफान, मौ. आरिफ एक्सरे सहित जटपुरा के ग्राम प्रधान मुख्ययार अली, प्रधानपुत्र व प्रथमा बैंककर्मी रहमत अली, डीलर तस्लीम अहमद, काशीपुर के पूर्व मेयर शमस्सुदीन सैफी, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के सदस्य डॉ. हसन नूरी, तहसीलदार मौ. युसुफ, रामनगर नगर पालिका की निवर्तमान सभासद रूबीना सैफी, रामनगर पालिकाध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ. जफर सैफी, डॉ. अतीक वारसी-जीनत वारसी, डॉ. शहजाद अंसारी, डॉ. एमके रजा, डॉ. मतलूब अली आर्थो, डॉ. अजय प्रजापति, डॉ. तौफीक वारसी, डॉ. मुबीन वारसी-सकीना रजा, डॉ. रियाज ए टू जैड, तस्लीम अहमद मुरादबाद, सफीउल्लाह व बाबू भाई बरेली, नसीम ठेकेदार रामपुर, राशिद कस्सार रामनगर, बोबी सैफी प्रधान अलीनगर, केन्ट होम्यो मेडिकल कॉलेज, हाजीपुर के डायरेक्टर डॉ. जितेन्द्र यादव, उत्पल कुमार, डॉ. शाहू, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. दरोगा ठाकुर, डा अर्चना सिंह, डॉ. सीमा, होम्योपैथिक मेडिकल एसो. उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हेमंत चौहान, प्रदेश महामंत्री डॉ. गोविंद रावत, होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड उत्तराखंड के रजिस्ट्रार डॉ. शैलेन्द्र पाण्डेय, प्रधान सहायक सचिन कोटनाला सहित बड़ी संख्या मे राजनीतिक, सामाजिक व चिकित्सक संगठनो ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
एक्शन में एसडीएम राहुल शाह- सीओ व एआरटीओ को दिये निर्देश, झमता से अधिक सवारी बैठाने वाले ई रिक्शा व ऑटो चालकों के विरुद्ध करे कड़ी कार्यवाही
रामनगर। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने सीओ व एआरटीओ को रामनगर क्षेत्र में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने वाले ई रिक्शा, ऑटो चालकों…