
रामनगर (नावेद सैफ़ी)। नेत्र ज्योति आई केयर सेन्टर की इवंनिंग ब्रॉच का शुभारम्भ हॉस्पिटल संचालक *डॉ. शाहिद रजा बेग व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती इरम फातिमा* के द्वारा फीता काटकर किया गया। ज्ञात रहे कि पूर्व मे वेणू नेत्र चिकित्सालय मे अपनी सेवाये दे चुके नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. शाहिद रजा बेग (एमबीबीएस, एमएस आई, आईओएल फैलोशिप) बीते काफी वर्षो से काशीपुर रोड स्थित नेत्र ज्योति आई केयर सेन्टर का संचालन कर रहे है तथा क्षेत्रवासियो सहित उत्तराखंड व यूपी क्षेंत्र के काफी रोगी उनके अनुभवो का लाभ उठा रहे है। इस मौके पर डॉ. शाहिद रजा बेग ने बताया कि दिन मे वह पुराने स्थान पर स्थित हॉस्पिटल मे अपनी सेवाये देंगे व शाम को छः बजे से रात्रि 8 बजे तक इस नई सांध्यकालीन क्लीनिक मे अपनी सेवाये देंगे।
*ओपनिंग में यह-2 रहे मौजूद* -शुक्रवार को रेलवे स्टेशन रोड, भवानीगंज मे खुली नेत्र ज्योति आई केयर संेटर की इवनिंग ब्रॉच के शुभारंभ के मौके पर हॉस्पिटल के ऑप्टोमैस्ट्रिस्ट दीपक कुमार, चंदन बिष्ट, श्रीमती अनुभूति अग्रवाल, स्टाफ नर्स कु. परवीन, कु. ज्योति, कु. प्रीति, कु. बबीता, कु. काजल, कु. रजनी आदि सहित डॉ. जफर सैफी, डॉ. अतीक वारसी, डॉ. रफी सैफी, आसिफ इकबाल, अनीस अहमद, श्रीमती नसरीन अंसारी, फारूख खान, अजीम अंसारी, सलीम मलिक, गामा सैफी, फुरकान अली, अली फरीदी, अब्दुल्लाह बेग, हसनात बेग आदि सहित बड़ी संख्या मे गणमान्यजन मौजूद रहे।
फोटो-नेत्र चिकित्सालय।
