रामनगर (नावेद सैफ़ी)। भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा समिति द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा व अभिनन्दन समारोह को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए समिति के अध्यक्ष शुभम उत्तम व डॉ० ज़फर सैफी के नेतृत्व में समाजसेविका याना खान व रेशमा (बुआ ) को स्मृति चिन्ह भेंट की गई व समिति के तरफ से आभार प्रकट किया गया । साथ ही शोभायात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल का चाकचौबंद करने व सामाजिक सद्भावना बनाये रखने के लिए दिए जा रहे सहयोग के लिए कोतवाली रामनगर के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी व वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज नयाल व यूनुस खान को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया गया। तथा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी का पदभार संभालने पर आलोक उनियाल जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया व सफाई निरीक्षक लल्ला मियां को भी शोभायात्रा में साफ सफाई व्यवस्थित करने जैसे उत्कृष्ट कार्यो के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान समिति के मुकुल कुमार , प्रभात वैद्य, राज रौनी , रवि कुमार, सूजल, अमित उत्तम, पंकज कुमार, राजीव चौधरी, मनीष कुमार, आकाश उत्तम, निक्की गौरव, अली फरीदी आदि युवा मौजूद रहे।
कोसी बेराज पर शेर को गाय का शिकार करते देख सहमे लोग
रामनगर।रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज स्थित रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर एक बाघ ने गाय पर हमला कर उसे अपना शिकार बना डाला। शनिवार की शाम बाघ मौके पर जब…