
रामनगर। एक स्वस्थ माता ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है इसलिये माता पिता का यह दायित्व रहे कि वह अपनी पुत्री को उसके लिये जरूरी पोषक तत्वों का खाना दे ताकि वह एनीमिया या अन्य बीमारियों से ग्रसित नही रहे तथा सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से चलायी जाने वाली योजनाओं का पूर्ण लाभ उठायें। उक्त विचार क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट के द्वारा बाल विकास परियोजना रामनगर के शहरी क्षेत्र के द्वारा पायते वाली रामलीला के सभागार में सोमवार को आयोजित राष्ट्रीय पोषण दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। विधायक श्री बिष्ट ने आंगनबाड़ी संचालिकाओं के द्वारा किए जाने वाले कार्यो की प्रशंसा करते हुये उनका मानदेय बड़ाये जाने सम्बन्धी मांग से सीएम पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराये जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रभारी बाल विकास अधिकारी गीता आर्या व का संचालन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ती दीपा थापा व डॉ.ज़फर सैफ़ी के द्वारा कुपोषण एव किशोरियों में होने वाली बीमारियों व उनसे बचाब के तरीकों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत, भाजपा नगराध्यक्ष मदन जोशी, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नैनीताल जिला संयोजक राकेश अग्रवाल, निवर्तमान सभासद शिवि अग्रवाल ने अपने-2 सम्बोधन में कुपोषण व आंगनबाड़ी केंद्रों मिलने वाली योजनाओं के बारे में विचार व्यक्त किए। इस मोके पर आंगनबाड़ी संचालिकाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के पौष्टिक खाद्य पदार्थो के स्टॉल लगाये गये व अतिथियों के द्वारा चार गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, दो लाभार्थियों को अनूपरक राशन, एक कुपोषित व दो अति कुपोषित बच्चो को पोषणयुक्त खाद्य पदार्थ दिये गये। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजन की प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी गीता आर्य, सुपरवाइजर माधवी मठपाल, दुर्गा बिष्ट, आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा भारती, पूनम गोला, ममता भंडारी, चांदनी, दीपा थापा, शकुंतला राजपूत, अज़रा सैफ़ी, गंगा बिष्ट, किरन जोशी, सरस्वती देवी, विनीता राजपूत, गीता वर्मा, आभा बेलवाल, प्रेमा पांडे, समरेज, परवीन, गीता भारती, खष्टी, भावना पंत सहित बड़ी संख्या मे महिलाएं व किशोरी मौजूद रही।
फ़ोटो-0298