
रामनगर। काशीपुर मार्ग पर एपीआर आई हॉस्पिटल का शुभारंभ ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के द्वारा किया गया। इस मौके पर डायरेक्टर श्रीकांत सिंह, नेत्र चिकित्सक डॉ. आशीष नौटियाल, डॉ. मुजीब आलम, प्राईवेट डॉक्टर वेलफेयर एसो. डॉ. जफर सैफी, डॉ. अतीक वारसी, डॉ. इमरान खान, डॉ. गुलाम डेंटिस्ट, डॉ. जुनैद अख्तर, डॉ. जहीर अंसारी, भुवन डंगवाल, करन सिंह, मोनू ठाकुर, महराज पीसी पांडे, तस्लीम एलआईसी, समीर हसनी, अब्दुल वाहिद, गौरी सैफी, विनय कुमार, हॉस्पिटल के उमेश कुमार, शिवानी वैद्य, प्राची कश्यप, पूनम देवी आदि मौजूद रहे।
फोटो-शुभांरभ।