रामनगर। गोरखा विकास समिति के तत्वाधान में रामनगर में गोरखा महिला हरतालिका तीज महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षा रेखा ने किया, संचालन आरती खत्री और दिनेश चंद्र मीडिया प्रभारी ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, विशिष्ठ अतिथि पूर्व राज्यमंत्री अमिता लोहनी,वरिष्ठ नेता भाजपा इंदर रावत,पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान कार्यक्रम में काशीपुर,रामनगर, छोई, पंतनगर से आए कलाकारों ने प्रतिभाग किया। प्रकाश थापा के अनुसार में कार्यक्रम में गोरखा समाज के बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति पेश करके दर्शकों की वाह वाही लूटी।
बॉलीवुड कलाकार शहर रामनगर के लिटिल चैम्प
ये छोटा नन्हा कलाकार अपनी कलाकारी और मेहनत के बल पर बड़ो बड़ो को नाको चने चबवा रहा है। बॉलीवुड डांस से एंट्री के बाद सोमांश नें अपनें करियर पर…