रामनगर।रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज स्थित रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर एक बाघ ने गाय पर हमला कर उसे अपना शिकार बना डाला। शनिवार की शाम बाघ मौके पर जब अपना शिकार खा रहा था तो लोगों को इसकी भनक लग गई। देखते ही देखते सैंकड़ों लोगों का हुजूम बाघ को देखने के लिए मौके पर इकट्ठा हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तमाशबीनों को हटाकर मार्ग की आवाजाही बंद करवाई। जानकारी के अनुसार रामनगर हल्द्वानी मोटर मार्ग पर कोसी बैराज के निकट रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज में एक बाघ ने शुक्रवार को एक गाय का शिकार कर लिया। शनिवार की शाम को बाघ फिर मौके पर आया और उसने गाय को खाना शुरू कर दिया। सड़क किनारे ही बाघ को शिकार खाते देख वहां पर इवनिंग वॉक कर रहे लोगों ने देख लिया। कुछ ही क्षणों में बाघ के शिकार खाने की खबर शहर में आग की तरह फेल गई। देखते ही देखते मौके पर बाघ को देखने के लिए सैंकड़ों तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। सड़क से गुजरने वाले वाहनों के यात्री भी अपने अपने वाहन सड़क किनारे खड़ा कर झाड़ियों के झुरमुट में शिकार खा रहे बाघ को देखने के लिए अपने वाहनों से बाहर निकल आए। मौके पर मौजूद भीड़ के शोरगुल के कारण बाघ असहज होने लगा। कुछ लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी तो तत्काल रेंजर शेखर तिवारी,वन दरोगा वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। टीम ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें तत्काल क्षेत्र से हटाया। इसी के साथ रेंजर शेखर तिवारी के नेतृत्व में वनकर्मियों ने कोसी बैराज से कोसी नदी पर स्थित नए पुल के मोड़ तक बैरिकेडिंग कर तमाशबीनों के वाहनों की आवाजाही रोक दी। उन्होंने वहां से गुजरने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। मौके पर सुरक्षा के लिहाज से वन विभाग और पुलिस की टीम बनी हुई है।
रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज स्थित रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर एक बाघ ने गाय पर हमला
रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज स्थित रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर एक बाघ ने गाय पर हमला कर उसे अपना शिकार बना डाला। शनिवार की शाम बाघ मौके पर जब…