रामनगर।आगामी निकायों चुनावो की तैयारियों के मद्देनजर एसडीएम राहुल शाह की अध्यक्षता में गठित समिति ने नगर पालिका परिषद के वार्डो के परिसीमन को लेकर दर्ज आपत्तियों पर सुनवाई की। शुक्रवार को नगर पालिका सभागार में चली सुनवाई ने विभिन्न वार्डो से जुड़ी आपत्तियों को समिति ने सुना अधिकतर आपत्तियों का मोके पर ही निस्तारण कर दिया। इस मौके पर अधिकांश आपत्ति परिसीमन में पालिका से जुड़ने वाले ग्रामीण क्षेत्रो व शहरी क्षेत्र के वार्ड की सीमाओं व गांवो के वार्डो के नाम से सम्बंधित थी। इस मौके पर समिति में शामिल एसडीएम राहुल शाह, तहसीलदार कुलदीप पांडे, पालिका ईओ महेंद्र कुमार यादव, विकास खंड अधिकारी के.एन. शर्मा सहित सहायक विकास खण्ड अधिकारी हेम चंद्र, पालिका कर निरीक्षक सजंय मनराल, प्रभारी स्वस्थ निरीक्षक लल्ला मियां, निर्वाचन इंचार्ज संजय मिश्रा, योगेश पंत व आपत्तिकर्ता मौजूद रहे।
बाल्मीकि समाज के द्वारा ईओ आलोक उनियाल को समान्नित किया गया
रामनगर (नावेद सैफ़ी)। भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा समिति द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा व अभिनन्दन समारोह को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए समिति के अध्यक्ष शुभम उत्तम व…