रामनगर (बंटी अरोरा)। नव गर्जिया प्रगतिशील सांस्कृतिक समिति (रजि०) गुलरघट्टी,नई बस्ती में 15 दिवसीय 42 वी श्री रामलीला का गणेश पूजा उपरांत दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि जगदीश चंद्र तिवारी बिजली हाइडिल ठेकेदार, विशिष्ट अतिथि विष्णु शरण देवल, अतिथि खेम सिंह बिष्ट प्रधानाचार्य, अध्यक्ष गौतम बिष्ट, उपाध्यक्ष भगवान दास यादव, महाप्रबंधक सुरेश राजपूत, महानिदेशक विशन दत्त पंत, मीडिया प्रभारी बंटी अरोरा द्वारा किया गया। 28 अगस्त से आरंभ होकर 12 सिंतम्बर तक चलने वाली उक्त रामलीला के शुभारंभ अवसर पर नारद तप, कामदेव पराजय, नारद मोह, भगवान विष्णु की झांकी करने के लिए समस्त कलाकारों व समिति के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलना चाहिए की किस प्रकार उन्होंने अपनी मां की बात को स्वीकारते हुए राजपथ सब छोड़कर 14 वर्षों का जंगल में वनवास काटा। इस अवसर पर लालचंद्र मांझी, किशनदत्त पन्त, प्रकाश थापा, प्रमोद सक्सेना, अनुपम सक्सेना, मौसम सिंधु, जगजीवन सागर, रिकेन गुप्ता, गौरव चंद्रवंशी, मोहित सक्सेना, फूल कुमार, दिनेश कश्यप, कमल, रोहित सैनी, संजय, अजय, हेमू, विशाल रस्तोगी, अनिल शर्मा, दिनेश कश्यप, अजयपाल, पंकज पटवाल, विजय दिवाकर, राधे यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
फ़ोटो-रामलीला का शुभारंभ।
हेम चंद्र बने रामनगर में सहायक खंड विकास अधिकारी
हेम चंद्र निभा रहे है सहायक खण्ड विकास अधिकारी का दायित्व।