रामनगर।वन ग्राम पूछड़ी क्षेत्र में नगरपालिका को वन विभाग द्वारा हस्तांतरित वन भूमि का सीमांकन करने पहुंचे वन विभाग सर्वपुलिस प्रशासन का गांव वासियों ने जमकर विरोध किया और जेसीबी के समक्ष धरने पर बैठ गये।तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ द्वारा किसी का भी घर नहीं तोड़ने का आश्वासन देने के बाद ही जनता का आक्रोश शांत हुआ।संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा बुलडोजर राज के खिलाफ 29 अगस्त को वन ग्राम पूछड़ी के रामलीला मैदान में महापंचायत को सफल बनाने के लिए वन ग्राम पूछड़ी कालू सिद्ध में रैली निकाल कर जनता से पंचायत में भागीदारी का आह्वान किया। इस दौरान पूछड़ी में सभा भी गयी।सभा में ग्रामीणों ने कहा कि जैसे तैसे करके वह लोग अपना जीवन बसर कर रहे हैं। भाजपा सरकार यदि हमारे घर तोड़ देगी तो हम अपने बच्चों को लेकर कहां जाएंगे।इसलिए हम अपनी जान दे देंगे लेकिन अपने घर नहीं टूटने देंगे।29 तारीख की महापंचायत में शामिल होने की भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता अवतार सिंह, अध्यक्ष बल्ली सिंह चीमा, भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष बलजिंदर सिंह मान, भाकपा माले नेता इंद्रेश मैखुरी, उपपा अध्यक्ष पीसी तिवारी, वन पंचायत संघर्ष मोर्चा के तरूण जोशी,इंटक यूनियन के अध्यक्ष दिलजीत सिंह, संयुक्त किसान मोर्चा के जगतार सिंह बाजवा, वन गूजर नेता मौ आमिर, इसहाक हुसैन, संयुक्त श्रमिक मोर्चा ऊधम सिंह नगर के अध्यक्ष दिनेश तिवारी,क्रालोस के अध्यक्ष पीपी आर्य समेत दर्जनों नेताओं ने स्वीकृति प्रदान की है।इस दौरान विरोध प्रदर्शन में सीमा तिवारी, सरस्वती जोशी,अंजुम, फरजाना, शाहिस्ता, जुबेर, किसान शर्मा, एस लाल, प्रभात ध्यानी, रोहित रुहेला, फूल कुमार, परवीन सैनी, मुनीष कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
एसडीएम राहुल शाह, तहसीलदार कुलदीप पांडे, ईओ महेंद्र यादव, बीडीओ केएन शर्मा की समिति ने की पालिका के वार्डो के परिसीमन पर आपत्तियों की सुनवाई
रामनगर। आगामी निकायों चुनावो की तैयारियों के मद्देनजर एसडीएम राहुल शाह की अध्यक्षता में गठित समिति ने नगर पालिका परिषद के वार्डो के परिसीमन को लेकर दर्ज आपत्तियों पर सुनवाई…