रामनगर (डॉ.ज़फर सैफ़ी) में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आवाहन पर चिकित्सको ने कोलकाता डॉक्टर की हत्या व रेप के विरोध में एक दिवसीय ओपीडी सेवाएं बंद रखी,आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग रामनगर।पश्चिम बंगाल के आरजी कार मेडिकल कॉलेज कोलकाता में बीते दिनों ड्यूटी पर तैनात एक महिला जूनियर डॉक्टर के साथ कुछ गुंडों द्वारा गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी थी।हत्या के बाद देशभर के चिकित्सको ने रोष व्यक्त करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।रेप व हत्या जैसे जघन्य और घिनौने अपराध से आक्रोशित आंदोलित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और इंडियन डेंटल एसोसिएशन रामनगर शाखा के चिकित्सको द्वारा शनिवार को रामनगर में एक संयुक्त बैठक कर एक दिवसीय कार्य बहिष्कार करते हुए मृतक जूनियर डॉक्टर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और साथ ही गैंगरेप और हत्या के आरोपियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन से सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की हैं।शनिवार को हुई बैठक में चिकित्सको ने मांग की है कि भविष्य में ऐसी जघन्य घटना की पुनरावृति न हो इसके लिए सरकार द्वारा मेडिकल ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर्स और अन्य चिकित्सा कर्मियों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए ठोस कदम उठाए जाने को लेकर सख्त कानून बनाये जाने की पुरजोर वकालत की गई।इस दौरान
बैठक में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डा.के के अग्रवाल,अध्यक्ष डॉ.रीना सिंघल,सचिव डा.अभिषेक अग्रवाल,कोषाध्यक्ष डॉ.विपिन मेहरोत्रा, आईडीए के अध्यक्ष डॉ. विनती अग्रवाल,सचिव डा.विदुषी अग्रवाल,कोषाध्यक्ष डा.रोहित बंसल,डॉक्टर वीके मेहरोत्रा,डॉक्टर विजय अग्रवाल,डॉक्टर नुपुर सिन्हा,डॉक्टर शाहिद रजा,डॉक्टर रिचा अग्रवाल,डॉक्टर विनीत शर्मा,डॉक्टर रोहित बंसल,डॉक्टर एहतशाम शमी,डॉक्टर तनुज,डॉक्टर नेहा,डॉक्टर अभिनव कटारिया,डॉक्टर विनीत मोदी आदि शामिल रहे।वही राष्ट्रीय इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आहवान पर होम्योपेथिक मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड के द्वारा भी अपना समर्थन देते हुए चिकित्सकों ने एक दिवसीय ओपीडी बंद रखी।इस दौरान समर्थन देने वालों में एचएमए के प्रांतीय प्रवक्ता डॉ.ज़फर सैफ़ी, देवेंद्र सिंह, डॉ. डीएस रावत, डॉ अनुराग चौहान, डॉ.ललित मोहन खाती, डॉ.अतीक वारसी, डॉ. एसडीएस रावत, डॉ.नजमी खान, डॉ. शरमीन अंसारी, डॉ शहजाद अंसारी, डॉ नसीम अली आदि शामिल रहे।वही आंदोलन को समर्थन देते हुए आयुष चिकित्सक डॉ कासिफ हुसैन, डॉ. हसीन सिद्दीकी, डॉ.शाकिर सैफ़ी, डॉ अब्बास, डॉ.नदीम सैफ़ी, डॉ आरके खुराना, डॉ जीडी उपाध्याय, डॉ गणेश चोनियल आदि शामिल है।इलेक्ट्रोपेथी होम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ सुरेश राजपूत, डॉ एमके रज़ा, डॉ नाज़िम सलमान, डॉ अरबाज अब्बासी, डॉ वसीम, डॉ.पीपी देशबंधु, डॉ.पोखरियाल आदि ने भी अपना समर्थन दिया है।
होली के त्यौहार को लेकर कोतवाली मे अमन कमेटी की बैठक समपन्न, कौमी एकता की मिसाल कायम करते हुये मुस्लिम भाईयो ने जुमे की नमाज लेट अता करने का निर्णय लिया
(डॉ ज़फर सैफ़ी/सम्पादक)रामनगर। होली के पर्व के लेकर कोतवाली मे अमन कमेटी की बैठक मे होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने का निर्णय लिया गया जबकि कोमी…