रामनगर। नेशनल यूनियन ऑफ जनर्लिस्ट इंडिया, उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार आरडी खान एक मार्ग दुर्घटना में घायल हो गये। एनयूजे-आई, उत्तराखंड के प्रदेश मुख्य संरक्षक संजय तलवार, प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे, प्रदेश महामंत्री सुनील त्यागी, कुमायूं मण्डल अध्यक्ष दिनेश जोशी, प्रदेश प्रवक्ता डॉ ज़फर सैफ़ी, राष्ट्रीय सचिव कैलाश जोशी, उधमसिंह नगर जिलाध्यक्ष कमल श्रीवास्तव, कुमायूँ मण्डल सचिव हरीश भट्ट, रामनगर नगराध्यक्ष गिरीश पांडे आदि सहित समस्त संगठन ने श्री खान के स्वास्थ लाभ की कामना की है।
फ़ोटो- चोटिल आरडी खान।
रामनगर में गुलदार के हमले में एक महिला हुई घायल गांव में बनी दहशत
रामनगर।तराई पश्चिमी वन प्रभाग की रामनगर रेंज के अंतर्गत ग्राम कालूसिद्ध गोबरा क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह जंगल में घास काटने गई एक महिला पर अचानक गुलदार ने हमला बोलते…