रामनगर (डॉ.ज़फर सैफ़ी)। इलैक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा के क्षेत्र मे कार्य करने वाली संस्था इआरडीओ, उत्तराखण्ड हेतु सुरेश कुमार राजपूत को प्रदेशाध्यक्ष व अरविंद मण्डल को प्रदेश सचिव बनाया गया है। सोसायटी एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत की गयी इलैक्ट्रो होम्योपैथिक रिसर्च डेवलमेंट आर्गेनाइजेशन, उत्तराखण्ड (इआरडीओ) हेतु मोहन चन्द्र पाण्डे प्रदेश उपाध्यक्ष, रूचिका रानी कोषाध्यक्ष, राजेश कुमार विश्नोई ऑडीटर, गणेश मेवाड़ी सयुंक्त सचिव, सुरेन्द्र सिंह प्रजापति उपसचिव, डॉ. मौ0 जफर सैफी प्रचार सचिव, सदस्य पद पर नवनीत जोशी, राजपाल सिंह सैनी, जियाउर्ररहमान, वैभव शर्मा, कोमल शर्मा, विधिक सलाहकार के पद पर विशाल रस्तोगी एडवोकेट को पंजीकृत किया गया है। संस्था के प्रदेशाध्यक्ष श्री राजपूत ने बताया कि उक्त संस्था इलैक्ट्रो होम्योपैथ चिकित्सो को संगठित करने व उनके सहयोग से प्रदेश भर मे इलैक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्वति के प्रचार-प्रसार हेतु कार्य करने व इस पैथी के चिकित्सो की ओर से समय-2 पर निःशुल्क शिविरो का आयोजन करने का कार्य करंेगी।
फोटो-अध्यक्ष व सचिव।
एक्शन में एसडीएम राहुल शाह- सीओ व एआरटीओ को दिये निर्देश, झमता से अधिक सवारी बैठाने वाले ई रिक्शा व ऑटो चालकों के विरुद्ध करे कड़ी कार्यवाही
रामनगर। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने सीओ व एआरटीओ को रामनगर क्षेत्र में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने वाले ई रिक्शा, ऑटो चालकों…