रामनगर। मजहबे इस्लाम मे इल्म को ज्यादा से ज्यादा हासिल किये जाने का हुक्म दिया गया है इसलिये इस्लामिक वालिदैन को चाहिये कि वह अपने बच्चो को दुनियॉवी तालिम के साथ-2 दीनी तालिम भी जरूर दिलाये ताकि बच्चे नबी की बतायी सुन्नतो पर चलकर सच्चे मुसलमान व एक अच्छे इंसान बन सके। उक्त विचार शहर काजी व जामा मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती गुलाम मुस्तफा नईमी ने सोमवार की रात्रि मौहल्ला बम्बाघेर स्थित ख्वाजा पार्क मे समपन्न बच्चो के इस्लामिक नॉलेज क्वीज कम्पीटशन प्रोग्राम मे बतौर खसूसी मेहमान (मुख्य अतिथि) व्यक्त किये। मदरसा दारूल उल मदीना की जानिब से मुनाकिद इस प्रोग्राम मे बालको मे अरमान सैफी व अयान की जोड़ी पहले स्थान पर, फाईज सैफी व आकिब असंारी की जोड़ी दूसरे नम्बर, आमीन व हमजा की जोड़ी तीसरे, मौ. अर्श व शिफान की जोड़ी चौथे नम्बर पर, बालिकाओ मे हाशमी व फरहा की जोड़ी पहले नम्बर पर, हादिया शमीम व सना की जोड़ी दूसरे नम्बर पर, जूबिया सैफी व आलिया अंसारी तीसरे नम्बर पर, अलीजा अंसारी व इजना अंसारी की जोड़ी चौथे स्थान पर विजेता रही तथा अशद असंारी, राहिम, मौ. जैद शमीम, मौ. उजैर अंसारी, मौ. जैद, अदनान, हमजा, अहद असांरी, असद अंसारी, आमीन, फरहान अंसारी, बिलाल फरीदी, मौ. अर्श, मौ. शिफान, अल्ममश, अर्श, सकलैन, सुब्हान अंसारी, मौ. आकिब, मौ. अलफेज, मौ. सुब्हान, मौ. अकमल, राहिम, रिहान, अयाज, रूहान, अर्श, माहिरा, मौ. कैफ, मौ. जैद, मौ. हसन, अब्दुल रजा, मौ. असद, मौ. हसनैन को सांत्वना पुरूस्कार से नवाजा गया। इस मौके कदीमी मस्जिद गुलरघट्टी मुफ्ती फरमान बरकाती ने निर्णायक की भूमिका निभायी। इस अवसर पर शहर पेश इमाम मुफ्ती गुलाम मुस्तफा नईमी, मुफ्ती फरमान बरकाती, प्रोग्राम के आयोजक मौ. सैयद फरीद कारी, समाजसेवी डॉ. जफर सैफी, निवर्तमान सभासद रूबीना सैफी, उर्बेदुरहमान अंसारी, मेहबूब सेकेट्री, मौ. शहजाद, हाफिज सुलेमान, हाफिज तरबेज, तहसीन अंसारी, अजीम फरीदी, नावेद सैफी, अब्दुल फैजान अंसारी, बोनी फ्लोवर, आकिल अंसारी, बिट्टू रंगरेज, नसीम फरीदी, फाजिल, फरदीन, शाजेब, बिलाल, मुन्ना मकसूद, अली फरीदी आदि सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।
मेहनत व किस्मत की मेहरबानी-कांस्टेबल, सहायक विकास अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक के बाद अब रणवीर सिंह बने बाल विकास अधिकारी
पूर्ति निरीक्षक रणवीर सिंह पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण करके बने बाल विकास अधिकारी, बधाईयां का तांतारामनगर (श्यामलाल) 10 सिंतम्बर 2024/ पूर्ति निरीक्षक के पद पर तैनात काशीपुर निवासी रणवीर सिंह का…